Vince McMahon: WWE से पिछले साल जुलाई में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद कंपनी की क्रिएटिव की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास आ गई। ट्रिपल एच इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। खैर पिछले कुछ समय से WWE में विंस की दोबारा वापसी की बातें चल रही थी। कहा जा रहा है कि वो वापसी करना चाहते हैं। अब ये बात पक्की हो गई है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उनकी एंट्री हो गई है। अब इस पर ट्रिपल एच (Triple H) और स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।WWE दिग्गज Vince McMahon को लेकर बड़ा बयान सामने आयारिटायरमेंट के बाद पहली बार विंस अब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ नज़र आ रहे हैं। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,आज हम ऐलान कर रहे हैं कि WWE के फाउंडर विंस मैकमैहन अब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा मिचेल विलसन और जॉर्ज बैरिअस भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो रहे हैं। साथ मिलकर हम काम करेंगे और शेयरहोल्डर के वेल्यू बढ़ाने का काम करेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Vince McMahon is officially back in WWEsportskeeda.com/wwe/news-vince…91विंस मैकमैहन का क्रिएटिव डायरेक्शन में कोई रोल नहीं रहेगा। इन सभी चीजों की जिम्मेदारी ट्रिपल एच ही संभालेंगे। एक अच्छी चीज है कि विंस की वापसी हो गई है। अब देखना होगा कि आगे जाकर उनके रोल में और क्या परिवर्तन आएगा। वो जिस हिसाब से चाहेंगे वैसे यहां पर काम करते हुए नज़र आएंगे।वैसे उनके आने से ज्यादा किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। ट्रिपल एच के काम से इस समय सभी खुश नज़र आ रहे हैं। अब विंस फिर से टेकओवर करेंगे तो फिर फैंस का गुस्सा भी फूटेगा। शेयर मार्केट में भी कुछ दिक्कत आ सकती है। ऐसा ट्रिपल एच नहीं होने देंगे। इस बारे में आगे जाकर कुछ और बड़ा अपडेट जरूर सामने आएगा। खुद विंस इस बारे में कोई बड़ा बयान दे सकते हैं। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के बाद विंस को खुशी जरूर हुई होगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।