WWE WrestleMania XL में Roman Reigns का वर्चस्व खत्म होने के बाद Triple H का नए चैंपियन के प्रति क्या रिएक्शन था? देखें वीडियो 

WWE
WWE WrestleMania XL में हुई थी रोमन रेंस की हार (Photo: WWE.com)

Triple H Reaction To Cody Rhodes Backstage: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था। कोडी ने अंत में रेंस को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया था। इस दौरान बैकस्टेज ट्रिपल एच का रिएक्शन तगड़ा था और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया है।

Ad

हाल ही में WrestleMania XL: Behind the Curtain डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। जिसमें WrestleMania XL का पूरा विवरण द रॉक, ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स द्वारा दिया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री को काफी प्रमोट किया जा रहा है।

इसी के चलते ट्र्रिपल एच ने X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कोडी को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं। उन्होंने फैंस को WrestleMania XL: Behind the Curtain डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए भी कहा है। रेंस को हराने के बाद कोडी जब बैकस्टेज आए तब ट्रिपल एच ने उनके साथ फोटो ली और बधाई दी। वीडियो पोस्ट करते हुए द गेम ने कैप्शन में लिखा,

एक स्टोरी खत्म हो गई। लेकिन वास्तव में ये तो बस शुरूआत है।
Ad

WrestleMania XL में हार के बाद से रोमन रेंस ने अभी तक WWE रिंग में वापसी नहीं की है। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन को सोलो सिकोआ लीड कर रहे हैं और ग्रुप में काफी उथल-पुथल मची हुई है। ब्लडलाइन में टामा टोंगा, टोंगा लोआ और जेकब फाटू शामिल हो गए हैं। सिकोआ का ये फैक्शन काफी मजबूत हो गया है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पॉल हेमन के ऊपर भी अटैक किया।

WWE WrestleMania XL के बाद कोडी रोड्स का प्रदर्शन शानदार रहा है

कोडी रोड्स भी चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। WrestleMania XL के बाद अभी तक हुए सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में वो अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। कुछ ही दिन बाद Money in the Bank का भी आयोजन होगा। इस शो में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का मुकाबला द ब्लडलाइन से होगा। इनकी राइवलरी को कंपनी ने अभी तक अच्छे से बिल्ड किया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications