WWE: WWE के क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं। वो कई सुपरस्टार्स को वापस लेकर आए और कई नियमों को भी बदला है। अब ऐलान किया गया है कि Triple H यूनाइटेड किंगडम के फैंस को खुश होने का मौका देने वाले हैं क्योंकि मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के अलावा उससे पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड भी लंदन के O2 अरीना में होने वाला है।WWE द्वारा जारी की गई आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया:"Money in the Bank 2023 लंदन के O2 अरीना में होगा और इसके लिए टिकटों की प्री बुकिंग को देखते हुए WWE ऐलान करती है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व शुक्रवार, 30 जून का SmackDown एपिसोड भी O2 अरीना में ही आयोजित होगा। ऐसा पहली बार होगा जब SmackDown यूके प्राइमटाइम पर प्रसारित हो रहा होगा।"WWE@WWEBREAKING: Friday Night #SmackDown heads to @TheO2 in London the night before #MITB, and presale combo tickets for both nights are available Wednesday, Feb. 22!Full details: ms.spr.ly/60135MQGRRegister for presale: ms.spr.ly/60145MQGr2657352BREAKING: Friday Night #SmackDown heads to @TheO2 in London the night before #MITB, and presale combo tickets for both nights are available Wednesday, Feb. 22!Full details: ms.spr.ly/60135MQGRRegister for presale: ms.spr.ly/60145MQGr https://t.co/sJ4Dg6KpJeTriple H ने 2022 में यूनाइटेड किंगडम में WWE Clash at the Castle का आयोजन करवाया थासाल 2022 में विंस मैकमैहन पर कई आरोप लगाए गए, जिसके लिए बोर्ड ने उनसे जुड़े मामलों की जांच कराई। उन्होंने खुद पर बढ़ रहे दबाव के कारण पिछले साल जुलाई में WWE चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का बड़ा फैसला लिया था।उनकी रिटायरमेंट के बाद Triple H को नया क्रिएटिव हेड बनाया गया और उनके अंडर पहला प्रीमियम लाइव इवेंट, SummerSlam रहा मगर उसकी स्टोरीलाइंस पर विंस मैकमैहन ने काम किया था। वहीं Clash at the Castle ऐसा पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रहा जिसे पूर्ण रूप से द गेम ने बुक किया था।Triple H@TripleHCouldn’t be prouder of what our talent, staff, and local partners accomplished tonight @principalitysta. THANK YOU to all who attended or watched #WWECastle - an amazing night in front of an absolutely electric crowd!!!276072537Couldn’t be prouder of what our talent, staff, and local partners accomplished tonight @principalitysta. THANK YOU to all who attended or watched #WWECastle - an amazing night in front of an absolutely electric crowd!!! https://t.co/6NJwWYHipYवो प्रीमियम लाइव इवेंट यूनाइटेड किंगडम में हुआ था, जिससे जुड़ी स्टोरीलाइंस और इवेंट में हुए मैचों की फैंस ने भी खूब तारीफ की थी। इससे संकेत मिले थे कि कंपनी आगे चलकर इस देश में कई अन्य शोज़ को आयोजित करवा सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि O2 अरीना में होने वाले Money in the Bank 2023 और उससे पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड को फैंस से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।