Triple H Breaks Silence: WWE में ट्रिपल एच के राज में जबरदस्त काम हो रहा है। कंपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। सभी इवेंट्स को सफलता मिल रही है। यूएस के बाहर भी ध्यान दिया जा रहा है। द गेम की नजरें अब पूरी दुनिया पर है। खैर WWE ने अब AAA प्रमोशन को भी खरीद लिया है। इसका ऐलान यूट्यूब पर शनिवार को WrestleMania 41 काउंटडाउन शो के दौरान की गई। ट्रिपल एच ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है।
एक्स पर ट्रिपल एच ने ऐतिहासिक ऐलान पर अपनी टिप्पणी की। उन्होंने कहा,
एक पार्टनरशिप जो पूरी दुनिया को लाभ पहुंचाएगी। लूचालिब्रा मेक्सिको में एक कल्चर आधार रहा है और कई WWE स्टार्स का घर रहा है। इस साझेदारी से रेसलिंग को काफी बढ़ावा मेक्सिको में मिलेगा। पैट्रिक डूली और केविन रोन्के का भी धन्यवाद।
WWE WrestleMania 41 नाईट 1 को मिली बड़ी सफलता
WrestleMania 41 नाईट 1 बहुत ही जबरदस्त रहा। वहां पर कुल सात मुकाबले देखने को मिले। शुरुआत में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड किया। जे ने मैच में जीत हासिल की। उन्होंने अपने करियरमें पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता। जे ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर गुंथर को चुनौती पेश की थी। न्यू डे ने भी वॉर रेडर्स को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की।
जेड कार्गिल और नेओमी के बीच भी सिंगल्स मैच हुआ। दोनों ने अच्छा मैच फैंस को दिया। अंत में कार्गिल ने जीत हासिल की। टिफनी स्ट्रैटन ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। स्ट्रैमैन और फ्लेयर ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी। जेकब फाटू को भी शो में सफलता मिली। उन्होंने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। फाटू ने अपने करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया। मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। पॉल हेमन ने अंत में रेंस और पंक को धोखा दिया। उन्होंने रॉलिंस से हाथ मिलाया। उनकी वजह से ही सैथ बड़ा मैच जीतने में कामयाब रहे। अब देखना होगा कि नाईट 2 में क्या बड़ा सरप्राइज मिलेगा।