Bronson Reed: ट्रिपल एच (Triple H) के अंडर में WWE के बडे़ इवेंट अभी तक धमाकेदार रहे हैं। फैंस को बड़े सरप्राइज मिले हैं। उम्मीद के मुताबिक अगले साल WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट भी धमाकेदार होगा। मेंस रंबल मैच में कुछ बडे़ स्टार्स की वापसी हो सकती है। इस लिस्ट में 34 साल के ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) का नाम भी शामिल है। मौजूदा रिपोर्ट में उनकी वापसी को लेकर खबर सामने आ रही है। पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड की वापसी को लेकर बड़ी खबरअगले साल रंबल मैच में रीड की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। अगर वो वापसी करेंगे तो फिर फैंस खुश हो जाएंगे। Xero News की रिपोर्ट के मुताबिक रीड जल्द ही WWE के साथ डील साइन कर लेंगे और उनकी वापसी अगले साल रंबल मैच में हो सकती है। ट्रिपल एच इस बार रंबल मैच में फैंस को बड़े तोहफे देना चाहते हैं।रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रीड के अलावा भी कुछ अन्य सुपरस्टार्स की वापसी होगी। ट्रिपल एच ने अभी से बड़ा प्लान तैयार कर लिया है। View this post on Instagram Instagram Postरीड ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। ट्रिपल एच के अंडर में NXT में उन्होंने जबरदस्त काम किया था। अगस्त 2021 में बजट में कमी के कारण रीड को WWE ने रिलीज कर दिया गया था। कई फैंस इस बात से गुस्से में आ गए थे। NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में रीड ने कंपनी में अच्छा काम किया था।हाल ही में मैल्टज़र ने भी अपनी रिपोर्ट में रीड को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ट्रिपल एच और रीड के बीच डील को लेकर बात हो चुकी है। हालांकि रीड को न्यू जापान से भी बड़ा ऑफर दिया गया है। अब देखना होगा कि रीड WWE में आएंगे या फिर न्यू जापान जाएंगे। उम्मीद के मुताबिक उनकी पहली पसंद WWE होगी। अगर वो WWE में आएंगे तो फिर उन्हें पुश भी दिया जाएगा। ट्रिपल एच के पास अब कंपनी की जिम्मेदारी है। उनके फेवरेट रेसलर रीड रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।