'इससे फैंस के अंदर उत्साह आया है' - WWE दिग्गज Triple H ने उजागर किया बहुत बड़ा प्लान

triple h shares big wwe plan
ट्रिपल एच ने WWE का बड़ा प्लान उजागर किया

WWE: WWE को हाल ही में UFC की मूल कंपनी, Endevour ने खरीद लिया था और अब बड़ा खुलासा किया गया है कि 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 297.6 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है। अब कंपनी की Q1 Financial मीडिया कॉल में ट्रिपल एच (Triple H) ने उस प्लान को उजागर किया है जिस पर इस समय काम किया जा रहा है।

Ad

ट्रिपल एच ने कैरेक्टर डेवलपमेंट और द ब्लडलाइन का जिक्र करते हुए बताया:

"हम इस समय कैरेक्टर डेवलपमेंट पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि लोगों को ऐसी स्टोरीलाइंस देखने को मिल रही होंगी, जहां लोग रेसलर्स के किरदार को देखना पसंद कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को लें तो पिछले 6 से 8 महीने के अंदर ये कहानी और कैरेक्टर डेवेलपमेंट एक अलग लेवल पर जा पहुंचा है। इससे फैंस के अंदर भी स्टोरीलाइंस को लेकर उत्साह आया है क्योंकि ऐसा कंटेन्ट उन्होंने काफी समय से नहीं देखा है।"
Ad

Triple H ने बेहतर होती व्यूअरशिप का श्रेय WWE की पूरी टीम को दिया

WWE की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और मीडिया कॉल के दौरान कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर, ट्रिपल एच ने इस सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है। उन्होंने अपनी राइटिंग और प्रोडक्शन टीम की तारीफ करते हुए कहा:

"ये सब एक सही टीम को साथ लाने के कारण हो पाया है। इस टीम में हमारे पास वर्ल्ड-क्लास सुपरस्टार्स हैं और हमारे डेवलपमेंट सिस्टम के कारण हर रोज हमें उभरते हुए स्टार्स मिल रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय और रीज़नल लेवल पर हमेशा टैलेंट की खोज चलती रहती है, इसलिए हमारी कंपनी की नींव मजबूत होती जा रही है। इस ड्राफ्ट में सभी ने गौर किया होगा कि हमने किन टैलेंटेड सुपरस्टार्स को इसमें शामिल किया था। NXT से आने वाले रेसलर्स उसी मजबूत नींव की एक निशानी है। हमारी राइटिंग टीम वर्ल्ड-क्लास है और केविन डन की प्रोडक्शन टीम की कोई बराबरी नहीं कर सकता।"
Ad

जबसे ट्रिपल एच के हाथों में कंट्रोल आया है, तभी से फैंस उनके काम की तारीफ करते दिखाई दिए हैं। मगर ये तो समय ही बताएगा कि विंस मैकमैहन की कंपनी में वापसी के बाद वो क्रिएटिव टीम में कितना योगदान दे पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications