Zack Ryder: ट्रिपल एच (Triple H) की सत्ता में कई रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने WWE रिंग में वापसी कर ली। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर (Zack Ryder) की वापसी भी अब हो सकती है। शायद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो सरप्राइज एंट्री करेंगे। मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार WWE और ट्रिपल एच अब पूरी तरह जैक रायडर की वापसी को लेकर सहमत हो गए। रायडर ने भी ट्विटर पर पोस्ट डालकर अपनी वापसी के संकेत दे दिए है। उन्होंने ट्रिपल एच के साथ भी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर ने दिया बहुत बड़ा बयानWrestling News को हाल ही में रायडर ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां जैक से उनकी वापसी की खबरों और अफवाहों को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, लोगों को बात करने दो। मैं टैग टीम चैंपियन रह चुका हूं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुका हूं। यूएस चैंपियन रह चुका हूं। अभी मुझे अपना अधूरा बिजनेस पूरा करना है। कभी ना मत कहो। View this post on Instagram Instagram Postअप्रैल 2020 में WWE ने रायडर को रिलीज किया था। टैग टीम डिवीजन में जैक ने WWE में हमेशा अच्छा काम किया। उनका सिंगल्स रन भी शानदार रहा। WWE ने बीच-बीच में उन्हें अच्छा पुश दिया था। इसका फायदा उन्होंने उठाया।रायडर की वापसी अब लगभग पक्की लग रही है। ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही खास होगा। अगर जैक वापसी करेंगे तो ये शो और भी खास बन जाएगा। ट्रिपल एच के अंडर में पहले भी रायडर काम कर चुके हैं। जैक उनके फेवरेट रेसलर रहे हैं। इस बार उन्हें और भी मजा आएगा। ट्रिपल एच के काम से सभी दिग्गज भी खुश नज़र आ रहे हैं। अब तो व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी आ गई है। साथ ही साथ वीकली शोज में लगातार सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि जैक की वापसी WWE रिंग में कब होगी। WWE ने उनके लिए कोई ना कोई प्लान जरूर तैयार किया होगा। इसी प्लान के तहत शायद आगे काम किया जाएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।