Johnny Gargano: WWE Royal Rumble का आयोजन 28 जनवरी को होगा। ट्रिपल एच (Triple H) के राज में पहली बार ये शो होगा। उम्मीद है कि ये इवेंट हिट रहेगा। इस शो में फैंस को बड़े सरप्राइज मिलेंगे। साथ ही साथ कुछ दिग्गजों की वापसी भी होगी।WWE दिग्गज Triple H के फेवरेट सुपरस्टार को लेकर अपडेटWWE Royal Rumble मैच में कुछ सुपरस्टार्स की एंट्री को लेकर संशय बरकरार है। इस लिस्ट में जॉनी गार्गानो भी शामिल है। ट्रिपल एच के अभी तक चहेते सुपरस्टार वो रहे हैं। इस समय इंजरी के चलते वो बाहर है। लंबे समय से WWE टीवी पर उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा।पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो ने अगस्त 2022 में कंपनी में वापसी की थी। रेड ब्रांड का वो इस समय हिस्सा है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि लाइव इवेंट में मैच के दौरान उनके शोल्डर में चोट लग गई थी। कई लोगों का मानना है कि Royal Rumble तक वो फिट हो जाएंगे। खुद ये बात जॉनी गार्गानो ने भी कही थी। डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी वापसी एक क्लोज कॉल होगी। उन्हें सही होने में करीब एक महीने का वक्त लगेगा।इसका मतलब साफ है कि अंतिम समय में भी वो वापसी कर सकते हैं। अभी के लिहाज से लग रहा है कि WWE Royal Rumble मैच में वो शामिल नहीं हो पाएंगे। अब देखना होगा कि आगे जाकर इस पर क्या अपडेट सामने आएगा। जॉनी ने अपना आखिरी मैच 21 नवंबर 2022 को रेड ब्रांड के एपिसोड में ओमोस के खिलाफ लड़ा था।Just Alyx@JustAlyxCentralWWE just announced Johnny Gargano is out of action due to an AC Sprain.Here's hoping Johnny Wrestling heals up and comes back soon.5213Royal Rumble इवेंट इस बार शानदार होगा। अगर जॉनी इसका हिस्सा बनेंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा। WWE ने भी उनके लिए कुछ ना कुछ प्लान जरूर बनाया होगा। पिछला साल उनके लिए अच्छा रहा था। उम्मीद है कि ये साल भी उनके लिए शानदार रहेगा। आने वाले कुछ दिनों में अपनी वापसी को लेकर जॉनी जरूर कुछ बड़ा अपडेट देंगे।Johnny Gargano@JohnnyGarganoI injured my shoulder at a live event in Toronto (ironic?), and the medical team is going to protect me from myself for a bit.. but you better believe I'm going to do EVERYTHING I can to get back in that ring so I can be that guy you all know I can be. Just let me in that Rumble!6796549WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।