GUNTHER: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा अभी भी मेन रोस्टर में सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव किया जाना जारी है। अब इस लिस्ट में गुंथर (Gunther) का नाम भी जुड़ गया है। बता दें, गुंथर को पहले वॉल्टर (WALTER) के नाम से जाना जाता था लेकिन मेन रोस्टर डेब्यू से पहले विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उनका नाम बदल दिया था। हालांकि, फैंस को यह नेम चेंज पसंद नहीं आया था और उन्होंने WWE की जमकर आलोचना की थी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Within just a few months of his arrival, he has completely changed the complexion of #SmackDown & made the Intercontinental Title the Grand Prix of the #WWE.Sportskeeda wishes a Happy 35th Birthday to 'The Ring General' @Gunther_AUT!#HappyBirthday #Gunther336Within just a few months of his arrival, he has completely changed the complexion of #SmackDown & made the Intercontinental Title the Grand Prix of the #WWE.Sportskeeda wishes a Happy 35th Birthday to 'The Ring General' @Gunther_AUT!#HappyBirthday #Gunther https://t.co/wa8paLOY9aगुंथर इस चीज़ को लेकर लकी रहे कि नेम चेंज के बावजूद भी उनका पुश नहीं रोका गया और इस वक्त उन्होंने आईसी चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो गुंथर के नाम में अनोखा बदलाव किया गया है। बता दें, अब Gunther के नाम में बदलाव करते हुए GUNTHER कर दिया गया है। गुंथर के पिछले नाम वॉल्टर (WALTER) के भी सभी अक्षर कैप्टल लेटर में थे। इसके बाद से ही फैंस अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या गुंथर का नाम बदलकर वॉल्टर कर दिया जाएगा लेकिन यह चीज़ अभी तक कंफर्म नहीं की गई है।ट्रिपल एच WWE क्रिएटिव की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव कर चुके हैंWWE@WWEWill @dc_mma be able to control @SuperKingofBros and @WWERollins when they step inside the Fight Pit at #ExtremeRules? wwe.com/shows/extremer…1427204Will @dc_mma be able to control @SuperKingofBros and @WWERollins when they step inside the Fight Pit at #ExtremeRules? wwe.com/shows/extremer…विंस मैकमैहन जब WWE के इंचार्ज थे तो उन्होंने कई सुपरस्टार्स के नाम में बदलाव करने की गलती थी। ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही विंस मैकमैहन द्वारा की गई इन गलतियों को सुधार रहे हैं। ट्रिपल एच ने ही मैट रिडल और ऑस्टिन थ्योरी को उनका पहला नाम वापस दिया था।सैथ 'फ्रीकिन' रॉलिंस (Seth 'Freakin' Rollins) ने एरियल हेलवानी को दिए हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने विंस मैकमैहन से अपने नाम से 'Freakin' शब्द को हटाने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई थी। अगर सैथ रॉलिंस WWE में ट्रिपल एच से यह मांग करते तो इस बात की संभावना ज्यादा थी कि उनकी मांग पूरी कर दी जाती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।