2024 के Royal Rumble विजेता के WWE WrestleMania XL में मैच के लिए नहीं था Triple H के पास कोई प्लान, हैरान करने वाली बात आई सामने

WWE में बड़े सुपरस्टार के WrestleMania XL से जुड़े प्लान पर दिग्गज क्लियर नहीं थे (Photos: WWE.com)
WWE में बड़े सुपरस्टार के WrestleMania XL से जुड़े प्लान पर दिग्गज क्लियर नहीं थे (Photos: WWE.com)

Triple H Was Unsure WrestleMania XL Plan for Cody Rhodes: WWE ने फैंस को रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में जबरदस्त एंटरटेनमेंट प्रदान किया। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट में धमाकेदार मुकाबले हुए थे। अब यह जानकारी सामने आई है कि ट्रिपल एच (Triple H) एक बड़े सुपरस्टार के WrestleMania XL में काम को लेकर क्लियर नहीं थे। इस हैरान करने वाली बात का खुलासा हाल में WWE द्वारा रिलीज किए गए एक वीडियो से हुआ है।

Ad

कोडी रोड्स पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के प्रयास में असफल रहे थे। वह उसके बाद से ही एक रीमैच का प्रयास कर रहे थे और कंपनी भी यही कोशिश कर रही थी। इसके बाद द रॉक की एंट्री से सारी चीजें बदल गई और कोडी रोड्स ने Royal Rumble जीतकर प्राप्त किए हुए अपने मौके को जाने दिया।

WWE की WrestleMania XL: Behind the Curtain डॉक्यूमेंट्री में हमें ट्रिपल एच ने बताया कि कोडी रोड्स ने उनसे पूछा कि प्लान बदलने के बाद अब कंपनी के सबसे बड़े शो में वह क्या करने वाले हैं। द सेरेब्रल एसासिन ने कहा कि वह नहीं जानते हैं। इस बात को बताते समय भी ट्रिपल एच बेहद निराश दिखे और उससे पहले कोडी रोड्स भी इसको लेकर खासे निराश दिखाई दिए। ट्रिपल एच ने कहा था,

"मैं नहीं जानता।"
Ad

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और ट्रिपल एच के बीच में बड़ा पुराना इतिहास है

कोडी रोड्स ने ब्लीचर रिपोर्ट के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने 2016 में WWE को छोड़ा था, तो यह बात ट्रिपल एच को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने बताया कि उस समय द गेम ने यह जताया था कि उन्होंने रोड्स के परिवार के लिए क्या कुछ किया है। उस समय कोडी ने कहा था कि वह ट्रिपल एच के द्वारा उनके पिता को दी गई नौकरी के लिए उनके शुक्रगुजार हैं लेकिन वह इस वजह से कंपनी में रूके नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा

"ट्रिपल एच ने इसे बेहद पर्सनली ले लिया था क्योंकि उन्होंने NXT में मेरे पिता के लिए काफी कुछ किया था। एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि मैं हैरान हूं कि आप ऐसा सोचते हो जबकि मैंने आपके परिवार के लिए इतना कुछ किया है। मैंने कहा था कि मैं मेरे पिता के जैसा नहीं हूं। मैं सिर्फ इस लॉयल्टी के लिए यहां नहीं रूक सकता हूं क्योंकि आपने मेरे पिता को 2005 में नौकरी दी थी। मैं समझता हूं और मेरे अंदर का छोटा बच्चा इस बात का शुक्रिया अदा करता है, जो आपने मेरे पिता के लिए किया है। मैं वह नहीं हूं। वह अब यहां नहीं हैं। मुझे खुद के लिए कुछ करना होगा।"
youtube-cover

कोडी रोड्स 2022 में WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापस आए थे। उन्होंने आते ही सैथ रॉलिंस को हराया था। WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीता था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications