WWE: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से लगातार कंपनी में बदलाव हो रहे हैं। अब कई स्टार्स एक बार फिर से WWE में वापस आना चाहते हैं। साथ ही द गेम ढेरों स्टार्स को वापस लेकर भी आए हैं वहीं कुछ को शानदार तरीके से पुश मिल रहा है। ट्रिपल एच के हाथों में WWE की कमान आने के बाद से ही कंपनी ने कई रिलीज किए हुए स्टार्स को वापस साइन किया है। WWE में अभी तक ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डकोटा काई और द गुड ब्रदर्स जैसे कई बड़े स्टार्स वापस आए हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही एक और नाम जुड़ सकता है। ट्रिपल एच, ब्रोंसन रिड के नाम से पहचाने जाने वाले जोनाह को एक बार फिर से कंपनी में वापस लाना चाहते हैं।ट्रिपल एच WWE में ब्रोंसन रिड को लाना चाहते हैं इससे पहले खबर आई थी कि ट्रिपल एच पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जोनाह को एक बार फिर से साइन करना चाहते हैं। अब Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने भी जोनाह के रिटर्न को लेकर अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE ने उन्हें सरप्राइज रिटर्न के लिए एक ऑफर दे दिया है। ऐसे में वो अगर इस ऑफर को ले लेते हैं तो जल्द ही वो WWE रिंग में नज़र आ सकते है।middle@gr_middleこんなの首が吹っ飛ぶわ…#JONAH#njpower81こんなの首が吹っ飛ぶわ…#JONAH#njpower https://t.co/3u7fkaekh9बता दें कि जोनाह को उनके रिंग वर्क के लिए जाना जाता है। अब ट्रिपल क्रिएटिव हेड हैं, और वो उन्हें एक बार फिर से WWE का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर चुके हैं। इसके अलावा जोनाह को अपने पहले WWE रन में कुछ खास करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अब उनके पास खुद को साबित करने का भी मौका होगा। वहीं, अब अगर वो WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेते हैं तो वो जल्द वापसी कर सकते है।NAPP0NxxxVer.2@NAPP0Nxxx2022 10.10 新日本プロレス 両国国技館#JONAH迫力あるなー#njpw #njpower1312022 10.10 新日本プロレス 両国国技館#JONAH迫力あるなー#njpw #njpower https://t.co/Q3U3kC32hAफिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब उनकी वापसी किस तरह से प्लान करता है। फैंस उनकी वापसी पर काफी ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।