पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को साइन करने के लिए Triple H ने दिए कम पैसे, दिग्गज ने किया बड़ा दावा 

triple h braun strowman signing
ट्रिपल एच ने पूर्व चैंपियन को साइन करने के लिए दिए कम पैसे

Braun Strowman: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने इसी साल सितंबर में WWE में वापसी की है। पिछले साल रिलीज़ होने के बाद उन्होंने किसी अन्य प्रमोशन को जॉइन नहीं किया था। उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में कुछ मैच लड़े, वहीं उन्होंने Control Your Narrative की स्थापना में अहम योगदान दिया था।

Ad

अब To be the Man पॉडकास्ट पर रिक फ्लेयर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ट्रिपल एच को ब्रॉन स्ट्रोमैन को साइन करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा:

"ब्रॉन स्ट्रोमैन काम ढूंढ रहे थे, उनकी उम्र अभी ज्यादा नहीं है और उन्हें पैसे कमाने हैं, परिवार में योगदान देना है। मैं मानता हूं कि ट्रिपल एच पहले की तुलना में अब रेसलर्स को कम पैसे अदा कर रहे हैं, दुनिया ऐसे ही चलती है। कार्ल एंडरसन जैसे अन्य रेसलर्स को काम की जरूरत थी और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन्हें मिलने वाले पैसों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई होगी।"
Ad

ट्रिपल एच द्वारा कई WWE सुपरस्टार्स को रिसाइन करने पर रिक फ्लेयर की प्रतिक्रिया

WWE के क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच कई सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी करवा चुके हैं। उन्होंने कई प्रतिभाशाली रेसलर्स को प्रमोट कर NXT से मेन रोस्टर में भेज दिया है, जिससे Raw और SmackDown रोस्टर में कम्पटीशन लेवल बढ़ा है।

इसी पॉडकास्ट में ट्रिपल एच ने इन सुपरस्टार्स की वापसी को लेकर कहा:

"सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सबके पास काम हो। मैं नहीं चाहता कि लोग AEW या WWE में चुनाव करने की कोशिश करें। दोनों कंपनियों को कई घंटों के शोज़ को प्रोड्यूस करना है, जिसके लिए अधिक रेसलर्स की जरूरत होगी। हर समय रेसलर्स को चोटिल होने की संभावना बनी रहती है और दोनों कंपनियों के रेसलर्स को कई-कई महीनों तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ता है। मैं मानता हूं कि दोनों कंपनियों के ऑफिशियल्स को अपने रोस्टर को बड़ा करने पर जोर देना चाहिए।"
Ad

ट्रिपल एच अभी तक कैरियन क्रॉस, ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं। वहीं क्रिएटिव कंट्रोल उनके हाथों में आने के बाद स्टोरीलाइंस अधिक दिलचस्प बनी हैं, जिससे रेटिंग्स में भी सुधार देखा गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications