Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) इस साल एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) द्वारा किए गए परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। टैग टीम स्पेशलिस्ट होने के बावजूद भी मोंटेज फोर्ड ने Elimination Chamber मैच में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि, मोंटेज फोर्ड यह मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे और अंत में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने यह मैच जीतकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।Triple H@TripleHMissed mentioning at the press conference…But @MontezFordWWE is a STAR. #WWEChamber twitter.com/wwe/status/162…WWE@WWE@MontezFordWWE dove off the top of the Elimination Chamber onto his opponents!#WWEChamber #USTitle182911867😲😲😲😲😲😲😲😲@MontezFordWWE dove off the top of the Elimination Chamber onto his opponents!#WWEChamber #USTitle https://t.co/n4Y9aNB6F5Missed mentioning at the press conference…But @MontezFordWWE is a STAR. #WWEChamber twitter.com/wwe/status/162…ट्रिपल एच Elimination Chamber 2023 इवेंट के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में मोंटेज फोर्ड के बारे में बात करना भूल गए थे। अब ट्रिपल एच ने ट्विटर के जरिए मोंटेज फोर्ड के Elimination Chamber मैच में किए गए परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। ट्रिपल एच ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैं इस बारे में प्रेस कान्फ्रेंस में बात करना भूल गया था, लेकिन मोंटेज फोर्ड एक स्टार हैं।"WWE दिग्गज ने मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स को मैनेज करने को लेकर की बातleaa ★ happy bhm!@thebelaireramontez ford is not a real human being 58596montez ford is not a real human being 🔥 https://t.co/MW2WUkPTBfWWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने हाल ही में स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स) को मैनेज करने की संभावना के बारे में बात की। टेडी लॉन्ग ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैनेज करने के बारे में बात करते हुए कहा-"अगर मुझे किसी को मैनेज करना पड़े, मुझे लगता है कि यह टैग टीम होगा। मैं स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैनेज करना चाहूंगा। मैं उन्हें पसंद करता हूं, मैं उन्हें देखता हूं। आप जानते हैं कि वो काफी अच्छे हैं, वो रिंग में शानदार हैं। उनकी माइक स्किल्स काफी अच्छी है। आप जानते हैं वो दोनों काफी अच्छे इंसान हैं। मुझे उनसे मिलने का मौका मिल चुका है। इसलिए मुझे स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैनेज करने में खुशी होगी।"बता दें, स्ट्रीट प्रॉफिट्स 1-1 बार के Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। इसके अलावा स्ट्रीट प्रॉफिट्स NXT टैग टीम चैंपियनशिप भी होल्ड कर चुके हैं और मौजूदा समय में वो खुद को टॉप टीम के रूप में स्थापित कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।