"हम इस मामले को..." - WWE Bad Blood के बाद टॉप स्टार पर हमले को लेकर Triple H का बड़ा बयान

WWE, Bad Blood 2024, Triple H, Cody Rhodes, Kevin Owens,
क्या ट्रिपल एच WWE में कोडी रोड्स-केविन ओवेंस के झगड़े को सुलझा पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Triple H Reacts Cody Rhodes Kevin Owens Incident: WWE Bad Blood के खत्म होने के बाद चौंकाने वाली फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस फुटेज में केविन ओवेंस (Kevin Owens) पार्किंग लॉट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दिए थे। इस हमले में कोडी की हालत काफी खराब हो गई थी। अब इस चीज़ को लेकर ट्रिपल एच ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें, केविन WWE में कोडी के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने के बाद से ही उनसे काफी नाराज थे।

Ad

वहीं, SmackDown में रोड्स के दखल के बाद टैग टीम मैच में मिली हार के बाद ओवेंस का उनके प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया था। इसके बाद प्राइजफाइटर रिंग में अमेरिकन नाईटमेयर से फाइट करने के मूड में थे। रैंडी ऑर्टन ने बीच-बचाव करते हुए झगड़े को शांत करा दिया था। हालांकि, Bad Blood के बाद पार्किंग लॉट में केविन ओवेंस को रोकने के लिए रैंडी मौजूद नहीं थे।

बता दें, केविन ने कोडी रोड्स से थोड़ी बहस करने के बाद उनपर अटैक कर दिया था। जब रोड्स से इस हफ्ते Raw में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। अब ट्रिपल एच ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कोडी और ओवेंस के बीच हुई घटना के बारे में पता है। द गेम ने कहा,

"हमें Bad Blood में एरीना के बाहर कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच हुई घटना के बारे में अच्छी तरह पता है। हम इस मामले को आंतरिक तौर पर सुलझाएंगे।"
Ad

WWE के अगले इवेंट Crown Jewel के लिए कोडी रोड्स के प्रतिद्वंदी का पहले ही खुलासा हो चुका है

Bad Blood में सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए Crown Jewel चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की गई थी। इस इवेंट में मेंस और विमेंस वर्ल्ड चैंपियंस के अलग-अलग दो मैच होंगे। इन मैचों का विजेता Crown Jewel चैंपियन बन जाएगा। गुंथर ने इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया। अब रिंग जनरल को Crown Jewel चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स का सामना करना है। कोडी ने इस हफ्ते Raw के अंत में गुंथर को कंफ्रंट भी किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications