Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने हाल ही में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) की तुलना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से की। खबर सुनकर आप थोड़ा चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है। रोमन रेंस पिछले तीन साल से जबरदस्त काम कर रहे हैं। 945 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। उम्मीद थी कि WrestleMania 39 में इस बार उनकी बादशाहत खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेंस ने सोलो सिकोआ की मदद से कोडी रोड्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया। वहीं दूसरी तरफ रिया रिप्ली ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इसके बाद मेनिया में उन्होंने टाइटल मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर को चुनौती पेश की। दोनों ने मेगा इवेंट में अच्छा मैच दिया। अंत में रिप्ली ने फ्लेयर को हराकर Smackdown विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। WrestleMania 39 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने कहा, रिया रिप्ली अभी सिर्फ 26 साल की हैं। जिस तरह वो ग्रो कर रहीं है, मैं रोमन रेंस से हमेशा कहता हूं कि वो एक अलग लेवल पर काम कर रहे हैं, रेंस अपने कैरेक्टर पर जिस तरह काम करते हैं वो शानदार रहता है, जो भी उन्हें अच्छा लगता है वो करते हैं, मेरे लिए उनका लेवल कुछ अलग है, कुछ ऐसा ही मुझे रिया रिप्ली को लेकर भी लगता है। वो इस समय रोमन रेंस के लेवल पर काम कर रही हैं। वो अभी इस लेवल पर है कि उन्हें आगे बहुत सफलता मिलेगी। उनका लुक और एक्शन सब अलग है। उसकी ग्रोथ अविश्वसनीय रही है। मैं उनके काम की जितनी तारीफ करूं उतना कम है। RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEWe did that shit! #WrestleMania ⚖️191651460We did that shit! #WrestleMania ⚖️ https://t.co/OjTsxIf0FMWWE में रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?WWE WrestleMania 39 रोमन रेंस और रिया रिप्ली के लिए शानदार रहा। दोनों को अब नए प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ेगी। बहुत जल्द उनके प्रतिद्वंदियों का खुलासा भी हो जाएगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड मजेदार होगा। यहां बहुत सरप्राइज फैंस को मिल सकते हैं। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Roman Reigns@WWERomanReignsWe’re just getting started. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TribalChief @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos @peacock379366412We’re just getting started. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TribalChief @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos @peacock https://t.co/CIIgl9gdqHWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।