WWE द्वारा Jinder Mahal और अन्य Superstars को रिलीज किए जाने के पीछे मौजूद व्यक्ति का नाम आया आमने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने लिया बड़ा फैसला
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने लिया बड़ा फैसला

Triple H: WWE द्वारा पिछले कुछ समय में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था। यह देखकर फैंस हैरान रह गए थे क्योंकि जिंदर महल (Jinder Mahal) समेत कई सारे नामी रेसलर्स को निकाला गया। कई फैंस के मन में सवाल था कि इन रेसलर्स को निकालना किनका फैसला था। इसी चीज़ पर अब एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

Ad

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में देखने को मिले ढेर सारे रिलीज असल में ट्रिपल एच के कहने पर लिए गए हैं। बड़ी बात यह है कि डेवलपमेंटल ब्रांड के कई सारे स्टार्स को भी हालिया कट्स के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी।

Ad

UFC के साथ WWE के मर्जर के दौरान NXT के ज्यादातर स्टार्स को रिलीज किया गया था। इस बार ट्रिपल एच ने मेन रोस्टर से सुपरस्टार्स को निकाला और इसमें सिर्फ NXT के वॉन वैग्नर का नाम शामिल था। उन्हें भी WWE द्वारा मेन रोस्टर स्टार माना जाता था क्योंकि वो फ्री एजेंट थे। वैग्नर का रिलीज NXT के लॉकर रूम के लिए सरप्राइज था क्योंकि उन्हें बैकस्टेज सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जाता था।

WWE द्वारा किन-किन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है?

WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। आपको बता दें कि पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया और कई फैंस यह जानकर हैरान रह गए। थोड़े समय बाद वीर महान और सांगा ने भी ऐलान किया कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा ज़ाया ली ने भी अपने रिलीज का ऐलान कर दिया। ज़ायोन क्विन और कैमरन ग्राइम्स का सफर भी WWE के साथ खत्म हो गया।

ग्राइम्स ने भावुक मैसेज भेजते हुए अपने रिलीज पर निराशा जताई। इसके साथ ही वॉन वैग्नर को भी निकाल दिया गया। अचानक WrestleMania XL के बाद इन सभी रेसलर्स को रिलीज करना फैंस के लिए बुरी खबर रही। ज्यादातर रेसलर्स 90 दिन के नो कंपीट क्लॉज का हिस्सा हैं और इसका अंत होते ही स्टार्स किसी अन्य रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications