WWE स्टार Jacob Fatu ने किया कैरेक्टर ब्रेक, Triple H और Roman Reigns सहित बड़े सुपरस्टार्स की तारीफ में गढ़े कसीदे

WWE
रिंग में जाते हुए जेकब फाटू (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Breaks Character: WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू (Jacob Fatu) इस बार छा गए। उन्होंने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप पहली बार हासिल की। अपने पहले ही WrestleMania मैच में वो चैंपियन बन गए। जीत के बाद फाटू काफी खुश नज़र आए। उन्होंने अपना कैरेक्टर ब्रेक करते हुए कुछ स्टार्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रिपल एच को लेकर भी बयान दिया है।

Ad

जेकब फाटू पिछले साल डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त काम कर रहे हैं। कंपनी ने उनकी बुकिंग भी बहुत अच्छे अंदाज में की। हमेशा उन्हें प्रोटेक्ट कर शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया है। फाटू ने भी रिंग में अपने एक्शन और फुर्ती से सभी का दिल जीता है। नई ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों का उन्हें बढ़िया साथ मिला। फाटू की वजह से ही सोलो सिकोआ को भी मजबूती मिली। WWE ने फाटू को चैंपियन बनाकर उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया है।

Club 520 पॉडकास्ट को हाल ही में जेकब फाटू ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,

हंटर, मैं इस एरा का हिस्सा बनकर खुश हूं। कोई भी मुझे छू नहीं सकता। आप सभी जानते हैं कि हंटर ने इस चीज को संभव बनाया। हंटर की वजह से ही सभी चीजें हुई हैं। रोमन रेंस, जिमी उसो और जे उसो, हम इसे 100 पर ही रखेंगे। मेरे भाइयों ने यहां तक पहुंचने में बहुत योगदान दिया है। हम सिर्फ फैमिली हैं। मुझे इस इसलिए नहीं रखा गया क्योंकि मैं परिवार का हिस्सा हूं। नहीं तुम्हें मेहनत करनी होगी। जैसा की रोमन रेंस और जे उसो ने कहा। बस मेहनत करते जाओ और सबकुछ ठीक हो जाएगा।

youtube-cover
Ad

WWE यूएस चैंपियन जेकब फाटू का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?

जेकब फाटू का यूएस चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहने वाला है। फैंस अब उनके अगले प्रतिद्वंदी का इंतजार भी कर रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलए नाइट में से कोई उन्हें टक्कर दे सकता है। नाइट रीमैच की मांग कर सकते हैं। सोलो सिकोआ के साथ भी उनकी चीजें कुछ खास नहीं हैं। हो सकता है कि WWE द्वारा इन दोनों की राइवलरी को आगे बढ़ाया जाए। SmackDown के आगामी एपिसोड में कई चीजों का पता चल जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications