WWE के दो बार के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में रेसलमेनिया 37 (WrestlMania 37) में ट्रिपल एच (Triple H) से लड़ने की उम्मीद जताई है। WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने पूछा कि वो ग्रैंड स्टेज में किसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं जिसके जवाब में उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) का नाम लिया।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंएजे स्टाइल्स इस वक्त WWE RAW रोस्टर में शामिल है। एजे स्टाइल्स WWE में सबसे टॉप के सुपरस्टार्स में से एक हैं। फिलहाल वो अभी किसी के खिलाफ फ्यूड में नहीं है और वो साफ कर चुके हैं कि वो इस बार Royal Rumble का हिस्सा होने वाले हैं। WWE Now India से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो WrestleMania 37 में ट्रिपल एच से लड़ना पसंद करेंगे।ट्रिपल एच वो इंसान है जिसके खिलाफ मैं जरुर लड़ना पसंद करुंगा लेकिन क्या पता ये होता है या नहीं। लेकिन उनके साथ रिंग को शेयर करना गर्व की बात होगी। हालांकि मैंने अंडरटेकर के साथ बोनयार्ड मैच में अच्छा महसूस किया था।इस हफ्ते RAW में ट्रिपल एच ने आचानक से वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच था लेकिन अंत काफी रोमांचक हुआ। ट्रिपल एच गायब हुए जबकि एलेक्सा ब्लिस की एंट्री हुई और उन्होंने आग का गोला रैंडी ऑर्टन के मुंह पर फेंका।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा"I accept Randy Orton!" - @TripleH 😤#WWERAW pic.twitter.com/55uuf9bmKJ— WWE on BT Sport (@btsportwwe) January 12, 2021क्या WWE WrestleMania 37 में होगा एजे स्टाइल्स और ट्रिपल एच का मैच? एजे स्टाइल्स ने साल 2016 की Royal Rumble में डेब्यू किया था और आते ही रोमन रेंस की धुनाई की थी। उसके बाद क्रिस जैरिको, रोमन रेंस, जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा, समोआ जो, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड लड़ा रहा। ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे ट्रिपल एच पिछली WrestleMania का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब लग रहा है कि उनकी वापसी कुछ हफ्ते और हो सकती है और ग्रैंड स्टेज पर मैच बुक हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फैंस को फिर से एजे स्टाइल्स WrestleMania में जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।This AJ Styles doc looks unreal! pic.twitter.com/m1Gw8tsK1T— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) January 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।