Seth Rollins: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को WWE यूएस चैंपियन बने अभी 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों से बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं।WWE ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस को ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में लैश्ले और थ्योरी के खिलाफ अपने यूएस टाइटल का बचाव करना होगा। हालांकि पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मुस्तफा अली को भी इस मैच में जगह दी जा सकती है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे वो टाइटल फ्यूड से बाहर हो गए हैं।WWE@WWEBREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5…5149785BREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5… https://t.co/gp3oZJKiLaRaw में रॉलिंस का इंटरव्यू हुआ, जिसे देख थ्योरी आगबबूला हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुस्तफा अली से मैच लड़ा और जीत भी दर्ज की, लेकिन कुछ समय बाद ही बॉबी लैश्ले बाहर आए और थ्योरी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस बीच लैश्ले ने खतरनाक अंदाज में अली पर भी हर्ट लॉक लगाया, जिसके जरिए लैश्ले को बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई।WWE यूएस चैंपियन बनने के बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस का पहला टाइटल डिफेंसइसी साल अक्टूबर के एक Raw एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था। उसके बाद लैश्ले और सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ, लेकिन लैसनर के अटैक के बाद लैश्ले थके हुए नजर आने लगे थे, इसी का फायदा उठाकर रॉलिंस जीत दर्ज कर नए यूएस चैंपियन बनने में सफल रहे।Leslie Hunter@lezhunter1994@WWE @WWERollins @fightbobby @_Theory1 Hoping @_Theory1 wins. No offence to seth or bobby but they are too good for a mid card title and ahould be facing roman reins soon.@WWE @WWERollins @fightbobby @_Theory1 Hoping @_Theory1 wins. No offence to seth or bobby but they are too good for a mid card title and ahould be facing roman reins soon.हालांकि वो अभी तक Raw में कई बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं, लेकिन अब पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका टाइटल दांव पर लगा होगा। रॉलिंस ने हाल ही में बेबीफेस टर्न लिया है, लेकिन थ्योरी और लैश्ले, दोनों अभी हील हैं।अक्सर इस तरह के मैचों में हील सुपरस्टार्स साथ आकर बेबीफेस रेसलर की बुरी हालत कर देते हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल तीनों सुपरस्टार्स को जबरदस्त लय हासिल है और उनमें से किसी को भी कमजोर दिखाना बड़ी भूल साबित हो सकती है। इसलिए इस बात पर सबकी नज़रें टिकी होंगी कि ट्रिपल एच किस तरीके से इस मैच को बुक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।