Dominik: WWE Clash at the Castle में शुरू से लेकर अंत तक बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और इस बीच एक बहुत बड़ा हील टर्न भी देखने को मिला। इवेंट में ऐज (Edge) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की टीम की भिड़ंत द जजमेंट डे के मेंबर्स फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) से हुई।मैच बहुत जबरदस्त रहा, जिसमें दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। वहीं मैच का अंत तब हुआ जब रे मिस्टीरियो के 619 के बाद ऐज ने स्पीयर लगाते हुए फिन बैलर को पिन किया था। जीत दर्ज करने के उपरांत बेबीफेस टीम सेलिब्रेशन के लिए रिंग में आई, तभी डॉमिनिक ने पहले रेटेड-आर सुपरस्टार को लो-ब्लो और उसके बाद अपने पिता, रे मिस्टीरियो पर अटैक कर हील टर्न लिया। अब फैंस ने डॉमिनिक के हील टर्न पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।WWE Clash at the Castle में डॉमिनिक के हील टर्न पर फैंस की प्रतिक्रियाAhmad Muhammad@AhmadMuhammad97Oh, wait. There it is. There's the Dominik Mysterio heel turn that we've been waiting for. #WWECastleOh, wait. There it is. There's the Dominik Mysterio heel turn that we've been waiting for. #WWECastle"ये देखिए, आखिरकार डॉमिनिक ने हील टर्न ले ही लिया, जिसका हम काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।"Rafè Salamanca@rafesalamancaDominik turning heel is the best decision, his career won't go off if he keeps himself under Rey's wings.Dominik turning heel is the best decision, his career won't go off if he keeps himself under Rey's wings."डॉमिनिक को हील बनाने का फैसला बहुत सही है। अगर वो रे मिस्टीरियो के साथ रहते तो अपने करियर में आगे नहीं बढ़ पाते।"jasonroy@ZIGGYBALLS13@_denisesalcedo i liked the dominik heel turn he's better as a heel he was more believable he played it good@_denisesalcedo i liked the dominik heel turn he's better as a heel he was more believable he played it good"मुझे डॉमिनिक का हील टर्न बहुत पसंद आया, वो हील के तौर पर अच्छा करेंगे और उन्होंने उस अटैकिंग सैगमेंट को अच्छे से सेल किया।"alexei❤️😛@LivvyWrestlingBro Dominik's heel turn though. Fucking FLEW OUT OF MY SEAT.Bro Dominik's heel turn though. Fucking FLEW OUT OF MY SEAT."डॉमिनिक के हील टर्न को देख मैं अपनी सीट से खड़ा हो गया था।Matthew Montes@wrestlingfan668The Dominik heel turn gave me Eddie Guerrero vibes myself1The Dominik heel turn gave me Eddie Guerrero vibes myself"डॉमिनिक के हील टर्न ने मुझे एडी गुरेरो की याद दिला दी।"Marty@Marty83461594@owenmc00 I haven't been impressed with Dominik Mysterio's as an In-Ring Wrestler but mabye that will change with his character turning "Heel" in WWE!@owenmc00 I haven't been impressed with Dominik Mysterio's as an In-Ring Wrestler but mabye that will change with his character turning "Heel" in WWE!"मैं अभी तक डॉमिनिक के इन-रिंग रेसलिंग करियर से प्रभावित नहीं हुआ था, लेकिन अब उनके हील टर्न के बाद क्या पता WWE में वो बड़े सुपरस्टार बनकर उभरें।"raf 🇸🇻@datboyrafyI ain’t ever been so surprised at an expected heel turn, like I knew it was coming but I was still surprised damn DominikI ain’t ever been so surprised at an expected heel turn, like I knew it was coming but I was still surprised 😭😭😭 damn Dominik"मुझे पहले से अंदाजा था कि डॉमिनिक हील टर्न लेने वाले हैं, इसके बावजूद मैं चौंक उठा था। इसके लिए डॉमिनिक की तारीफ करनी होगी।"Patick@PartickHamlitonDUDE DOMINIK'S HEEL TURN IS ALL I'VE WANTED SINC EHE GOT SIGNED I'M SO GLAD IT'S HAPPENINGDUDE DOMINIK'S HEEL TURN IS ALL I'VE WANTED SINC EHE GOT SIGNED I'M SO GLAD IT'S HAPPENING"जबसे डॉमिनिक कंपनी में आए, तभी से मैं उन्हें हील बनते देखना चाहता था। अब आखिरकार उन्हें हील किरदार में देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।