WWE समरस्लैम का अंत हो चुका है। ये पीपीवी काफी शानदार रहा। WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली। WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। फैंस ने जैसा सोचा था वैसा ही मैच हुआ। हालांकि सभी को लग रहा था कि इस मैच में रैंडी ऑर्टन की जीत होगी लेकिन मैकइंटायर ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। ये मैच काफी शानदार रहा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मैच की शुरूआत ही काफी अच्छी रही। रैंडी ऑर्टन ने माइंडगेम खेलने की कोशिश की और लगातार आरकेओ लगाने की कोशिश शुरूआत से ही की।पूरे मैच में मैकइंटायर काफी गुस्से में नजर आए थे। मैकइंटायर ने काफी अटैक किया, काफी देर बाद रैंडी ऑर्टन ने वापसी की। रिंग के बाहर रैंडी ऑर्टन ने एनाउंस टेबल पर मैकइंटायर को कई बार पटका। मैच काफी लंबा चला। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर काफी मूव लगाए। हालांकि रैंडी ऑर्टन काफी थके नजर आ रहे थे। मैच के अंत में रैंडी ऑर्टन ने पंट किक मारने की कोशिश की लेकिन मैकइंटायर ने उठाकर उन्हें पटक दिया। मैकइंटायर ने इसके बाद क्लेमोर किक मारने की तैयार की लेकिन रैंडी वहां से हट गए। रैंडी ने इसके बाद आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन मैकइंटायर ने रोलअप कर के ये मैच जीत लिया और अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में माता-पिता के सामने बेटे के ऊपर हुआ खूनी हमला, देखकर फैंस के छलके आंसू ट्विटर पर भी फैंस ने इस मैच को लेकर अच्छे रिएक्शन दिए। रैंडी ने इस मैच में मैकइंटायर की आंख पर भी हमला किया और खून निकाल दिया। इसका बदला भी मैकइंटायर ने लिया। मैकइंटायर की जीत पर फैंस काफी खुश नजर आए। ट्विटर पर फैंस ने मैकइंटायर की काफी तारीफ की। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच में मजा आ गया।मैकइंटायर द्वारा WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं#SummerSlam @DMcIntyreWWE #WWETitle 🏆👍🤙😎🔥 pic.twitter.com/teSPg5arFm— *Nanban #Kannan :) (@KannanNanbaa) August 24, 2020(WWE चैंपियन मैकइंटायर)A Great Win For The WWE Champion Drew McIntyre #SummerSlam— Phillip Campbell (@HBKStingFan24) August 24, 2020(WWE चैंपियन मैकइंटायर की शानदार जीत)In a great back in forth match where each man tried to hit their big moves on the other, it was @DMcIntyreWWE who counter @RandyOrton & an RKO into a backslide to retain the WWE Championship. #SummerSlam pic.twitter.com/G7y7aHycOC— PWUnlimited (@PWUnlimited) August 24, 2020(काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल हुआ। मैकइंटायर ने चैंपियनशिप रिटेन की।)@DMcIntyreWWE HAS DEFEATED THE #VIPER @RandyOrton! #SUMMERSLAM #WWETHUNDERDOME— imran Parray (@Immu72) August 24, 2020(मैकइंटायर की जीत)My takeaway from this #WWETitle match is that I loved the fact that neither one of these guys compromised. First time I can remember a finisher not being used at all during a match. Kudos to creative. @RandyOrton @DMcIntyreWWE #SummerSlam #WWEThunderDome pic.twitter.com/qCrUVIcmsF— The Chick Foley Show (@ChickFoleyShow) August 24, 2020(क्रिएटिव टीम को सलाम)Drew McIntyre continua como WWE Champion há 150 dias (Desde 05 de Abril, na WrestleMania). Esse é o Seu Primeiro Reinado! #SummerSlam— Wrestling em Geral (@Wrestling_Geral) August 24, 2020(मैकइंटायर की जीत बरकरार)This is the perfect representation of what World Title matches should be.Great build. Believable characters. Clear stakes and motivations. These two killed it.#SummerSlam https://t.co/yVshsDi6e5— The Hardest Part of the Ring (@ApronBump) August 24, 2020(शानदार बिल्ड, शानदार मैच)Two of the best in the business. What a match. #SummerSlam https://t.co/0VaFhLfqCg— The Wrestling Connection Podcast (@WrestleConnect1) August 24, 2020(जबरदस्त मैच)@DMcIntyreWWE Thank You for #again showing me why you're my #favorite @WWE #Superstar of the current era. Well done tonight at @SummerSlam! You #deserve it! #ClaymoreCountry #MyChampion #WWEChampion#ScottishPsychoPath🤙🏽 #Wwechampion pic.twitter.com/Dmj8tckAao— Shane Perry (@spielbergjr) August 24, 2020(ये दिखाने के लिए बहुत धन्यवाद की इस एरा के सबसे बेस्टर रेसलर आप हो।)Congratulations👏 for the Return🤩 #WWEChampion Drew great match🤟 on #SummerSlam— 🎂HBD GAU🎂 ✧KAMAL☆ ♡GK♡ (@Kamalpr55283835) August 24, 2020(मैकइंटायर को बधाई)Our Champion!!! #AndStill #WWEChampion @DMcIntyreWWE #SummerSlam pic.twitter.com/gt8qGdAk6u— LOUIE ⚡️V. ➐ 👽 (@LouieVentura) August 24, 2020(हमारा चैंपियन)Unexpected finish to a killer match! 🔥 #WWEChampion #SummerSlam https://t.co/fj7zHTRe89— Jose Muñoz (@TonySmOOth91) August 24, 2020(किलर मैच का चौंकाने वाला अंत)Not my favorite finish, but happy with the result nonetheless #AndStill #WWEChampion @DMcIntyreWWE #SummerSlam— “Marky” Mark K. Fabe 💪🏼👊🏼 (@MarkyKFabe) August 24, 2020(फिनिश अंत नहीं था लेकिन रिजल्ट अच्छा था)RT if you are happy @DMcIntyreWWE is still #WWEChampion #SummerSlam— Tan The Man (@Tan_TheMan95) August 24, 2020(मैकइंटायर के चैंपियन बनने से खुशी है)ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam रिजल्ट्स LIVE- 23 अगस्त, 2020