WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी चैंपियनशिप को WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में काफी कुछ देखने को मिला। सीना ने जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया और WWE ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। रोमन रेंस इस बात से जरूर गुस्से में आए। खैर अब फैंस को एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा।पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैलर ने रेंस को मैच के लिए चैलेंज दिया था और रेंस ने इसे स्वीकार कर लिया था। इस हफ्ते काफी बवाल देखने को मिला। ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए रोमन रेंस और फिन बैलर मौजूद थे। रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट में साइन कर दिया था लेकिन बैलर नहीं कर पाए। बैलर के ऊपर कॉर्बिन ने अटैक कर दिया था।कॉर्बिन ने इसके बाद खुद साइन करना चाहा तो सीना ने आकर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। सीना ने इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए। इस तरह मैच का ऑफिशियल ऐलान हो गया। SummerSlam पीपीवी में अब फैंस को काफी मजा आएगा। वैसे अभी इस स्टोरीलाइन में कुछ बदलाव भी नजर आ सकता है। फैंस रेंस और सीना का मैच देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर भी फैंस ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी।WWE फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं सामने आईंAtta boy @JohnCena good luck at #SummerSlam— Leroy Yellowknee (@lyellowknee87) July 31, 2021(SummerSlam के लिए जॉन सीना को गुड लक।)i mean big e can cash in at summerslam john cena vs roman reigns. #SmackDown— v̷m̷r̷o̷l̷l̷i̷n̷s̷ (@vmroll1ns) July 31, 2021(सीना और रेंस के मैच में बिग ई को कैश करना चाहिए।)I love John, but tonight just made him seem like a hypocritical ass who is proving Roman's point. Finn deserves better than this, too. This booking is bullshit. #smackdown— ash - asian drama lover (obx s2 SPOILERS) (@waitng4thtdance) July 31, 2021(सीना और रेंस की बुकिंग काफी खराब तरीके से हुई।)I think #romanreigns scared cause #JohnCena gone give a good fight at #SummerSlam 😂😂#SmackDown— Nov 6 ♏️ (@YoTweetSuckk) July 31, 2021(रोमन रेंस डरे हुए है क्योंकि सीना उन्हें SummerSlam में अच्छी चुनौती देंगे। )I know everyone got their Cena vs Reigns match at #SummerSlam but they absolutely punked Balor. Bad taste in my opinion. Balor deserves better. #SmackDown— Todd E. Jones aka Redneck Coffee Snob (@tejones) July 31, 2021(सभी लोग सीना vs रोमन रेंस के मैच की बात कर रहे हैं लेकिन बैलर डिजर्व करते हैं।)im ready for this #SmackDown #SummerSlam pic.twitter.com/bh3E1ytBC4— Kyle Hill (@KyleHillWWE) July 31, 2021(SummerSlam के लिए तैयार हूं।)Atanganaaaaaa🔥🔥Let's go Cena💚Román Sucks🖕🏻#SmackDown #SummerofCena https://t.co/3xJExT7dWc— Saúl Alemán (@Saul_Ale17) July 31, 2021(शानदार।)My Samoan God 🇼🇸 @WWERomanReigns vs @JohnCena 🤔 This is going to be easy for Roman!!! #SmackDown https://t.co/FOjWq4HNM2— ☠️ Angela ☠️ (@AngelaSueWitt2) July 31, 2021(ये रोमन रेंस के लिए काफी आसान होगा।)THIS IS GONNA BE AWESOME 🥵#SummerSlam #SmackDown #WWE https://t.co/yb3s6cOZeT— Aman Arya (@amanarya0511) July 31, 2021(ये बहुत अच्छा मैच होगा।)