इस साल सर्वाइवर सीरीज़ में इतिहास रचा गया क्योंकि इस बार तीनों ब्रांड ने इसमें हिस्सा लिया। NXT ने जीत हासिल कर बता दिया कि वो भी मेन रोस्टर में धमाल मचा सकते हैं। किकऑफ में तीन धमाकेदार मैच के बाद विमेंस टैग टीम एलिमिनेशन मैच से शो की शुरूआत हुई। यहां NXT विमेंस टीम ने जीत हासिल की। इसके अलावा नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और स्ट्रांग के बीच मैच हुआ। जिसमें स्ट्रांग ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया।ये भी पढ़ें- WWE Survivor Series रिजल्ट्स : 24 नवंबर, 2019मैंस 5 ऑन 5 ऑन 5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच में टीम स्मैकडाउऩ ने जीत हासिल की। रोमन रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और वो अंत तक रिंग में खड़े रहे। एडम कोल ने अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके अलावा द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके अलावा रे मिस्टीरियो के खिलाफ लैसनर ने भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि इस मैच को जीतने के लिए लैसनर को काफी मेहनत करनी पड़ी। मेन इवेंट में शायना, बेली और बैकी लिंच के बीच मुकाबला देखने को मिला। मेन इवेंट उतन अच्छा नहीं रहा। शायना ने यहां जीत हासिल की।सर्वाइवर सीरीज के इस एतिहासिक शो के बाद WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।.@PeteDunneYxB. @AdamColePro.AMAZING. Adam Cole = #WWENXT’s iron man. #WeAreNXT #SurvivorSeries https://t.co/61svbrA06L— Triple H (@TripleH) November 25, 2019(एडम कोल और पीट डन शानदार।)Enjoy it, Roddy. You know where I’ll be every Monday night. #WWERaw #SurvivorSeries https://t.co/NxyFQqjGKR— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) November 25, 2019(जीत का मजा लो। तुम्हें पता है मंडे नाइट रॉ में हमेशा मिल जाऊंगा।)Well, damn. That was fun, Chicago. Respect to #Raw and #WWENXT. @RealKeithLee, I’ll see you again big man. 🤙🏽 #SurvivorSeries https://t.co/6v11wMOwAY— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 25, 2019(ये काफी शानदार था। बिग मैन मैं तुम्हें फिर से देख लूंगा।)From #Smackdown, #NXTTakeOver: WarGames, #SurvivorSeries ... the last three nights in Chicago have been AWESOME. Proud of the men and women of #Raw, #Smackdown, #WWENXT and the #WWEUniverse that support them. #FTMF— Triple H (@TripleH) November 25, 2019(तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स के ऊपर गर्व हैं। )Congrats @roderickstrong.but it was just lucky. You'll pay for this soon maybe. @AJStylesOrg, we’re not done yet. Anyway I was standing tall in the ring.... tallest. #SurvivorSeries #RAW #SmackDown #NXT #AnStupidEra— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) November 25, 2019(रोड्रिक बधाई। तुम्हारी किस्मत अच्छी थी। जल्द ही इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा। एजे स्टाइल्स तुम्हारे साथ अभी मेरा खत्म नहीं हु)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं