Brock Lesnar की बेटी के प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखने की संभावना पर WWE के दो पूर्व सदस्यों ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
ब्रॉक लैसनर की बेटी को लेकर WWE के दो पूर्व सदस्यों का बयान
ब्रॉक लैसनर की बेटी को लेकर WWE के दो पूर्व सदस्यों का बयान

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। द बीस्ट अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। प्रो रेसलिंग जगत में उनके जैसा कोई अन्य सुपरस्टार नहीं है। हाल ही में उनकी बेटी Mya Lesnar काफी चर्चा का विषय रही हैं। अब रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) और पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने उनके प्रोफेशनल रेसलिंग में शामिल होने की संभावना पर बात की।

Ad

Sportskeeda के The Wrestling Outlaws पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने ब्रॉक लैसनर की बेटी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि अगर वो रेसलिंग बिजनेस में आने का फैसला लेती हैं, तो यह काफी अच्छा रहेगा। उनके अनुसार Mya Lesnar में भी अपने पिता के गुण हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे भरोसा है कि उनके पास वो क्षमता है। अगर वो यह (रेसलिंग) करना चाहती हैं, तो फिर वो ऐसा कर सकती हैं। मुझे यह जानने में रूचि है कि वो (ब्रॉक लैसनर) अपनी बेटी के इस बिजनेस में आने के बारे में कैसा महसूस करेंगे। मुझे लगता है कि वो अपनी बेटी को नहीं रोकेंगे। अगर उनमें भी अपने पिता की तरह क्षमता है, तो फिर उन्हें लेकर किसी को कोई शक नहीं होगा।"

पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने इसी पॉडकास्ट के दौरान बताया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वो ब्रॉक लैसनर की बेटी को किस तरह से बुक करेंगे। उन्होंने कहा कि वो द बीस्ट की बेटी को हारने के लिए बुक ही नहीं करेंगे।

"मैं उन्हें शुरुआत से ट्रेन करूंगा और इस तरह तैयार करूंगा कि उनकी कभी हार नहीं हो। वो अपने आखिरी मैच तक भी नहीं हारेंगी। उन्हें कौन हरा सकता है?"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी Mya Lesnar क्यों हैं चर्चा का विषय?

ब्रॉक लैसनर की बेटी Mya Lesnar ने हाल ही में एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शॉटपुट में स्कूल रिकॉर्ड को तोड़ा। वो भारीभरकम बॉल को 18.50 मीटर्स फेंकने में सफल रहीं। इसके बाद से लैसनर की बेटी काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वो काफी अच्छे शेप में हैं और इसी के चलते फैंस उनके प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखने के कयास लगा रहे हैं। देखना होगा कि Mya भविष्य में रेसलर बनने का फैसला लेती हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications