WWE WrestleMania 38 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में अब बदलाव कर दिया गया है। इस मेगा इवेंट में फैंस को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) भी अब इस मैच में शामिल हो गई हैं। रेड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में बड़ा ऐलान किया गया।WWE@WWEThe team of @YaOnlyLivvOnce & @RheaRipley_WWE are going to challenge for the @WWE #WomensTagTitles on #WrestleMania Sunday!!!#WWERaw8:59 AM · Mar 8, 20223054511The team of @YaOnlyLivvOnce & @RheaRipley_WWE are going to challenge for the @WWE #WomensTagTitles on #WrestleMania Sunday!!!#WWERaw https://t.co/pYQv38mlhBWWE Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली ने जीता शानदार मैचWWE Raw के एपिसोड में क्वीन जेलिना और कार्मेला का मुकाबला लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के साथ हुआ था। लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली ने शानदार अंदाज में इस मुकाबले को जीता और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कुछ अच्छे से अभी तक बिल्ड नहीं किया गया था। हालांकि WrestleMania के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब इस मैच में और भी फैंस को मजा आएगा।WrestleMania 38 में अब क्वील जेलिना और कार्मेला अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को साशा बैंक्स, नेओमी और लिव मॉर्गन, रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। अब इनकी राइवलरी में फैंस को आगे काफी मजा आएगा। इस बार टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साशा बैंक्स और नेओमी नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनेंगी। हालांकि लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली ने भी अभी तक टैग टीम में अच्छा काम किया हैं।WrestleMania 38 में इस बार फैंस को कुछ अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल vs टाइटल मैच इस बार देखने को मिलेेगा। ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच भी मुकाबला होगा। Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच का मुकाबला बियांका ब्लेयर के साथ होगा। रोंडा राउजी भी एक्शन में नजर आएंगी और उनका मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ होगा। WrestleMania का मैच कार्ड इस बार काफी तगड़ा लग रहा है। फैंस को इस बार WrestleMania में काफी मजा आएगा और WWE द्वारा बड़ा सरप्राइज भी यहां दिया जाएगा।WWE@WWEUm hellooooooo .... This is no time for Season 2 of #CoreyAndCarmella, @CarmellaWWE!@ZelinaVegaWWE @WWEGraves #WWERaw8:58 AM · Mar 8, 2022739134Um hellooooooo .... This is no time for Season 2 of #CoreyAndCarmella, @CarmellaWWE!@ZelinaVegaWWE @WWEGraves #WWERaw https://t.co/DGvDqPMagZ