Reasons The Bloodline Should or Should Not Win Tag Team Championship: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ब्लडलाइन (Bloodline) ने गौंटलेट मैच जीता। अब अगले हफ्ते वो DIY को WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। कुछ फैंस चाहते हैं कि ब्लडलाइन चैंपियन बने, वहीं कुछ उन्हें यह टाइटल होल्ड करते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द ब्लडलाइन को अगले हफ्ते WWE टैग टीम चैंपियन बनना चाहिए और 2 कारण क्यों उनकी जीत नहीं होनी चाहिए।2- चैंपियन बनना चाहिए: WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से ब्लडलाइन में सभी के चैंपियन बनने की शुरुआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postअमूमन फैक्शन के सभी सदस्य कई बार चैंपियन के तौर पर नज़र आते हैं। एक समय पर पुराने ब्लडलाइन के सभी सदस्यों के पास चैंपियनशिप थी। इसके अलावा जजमेंट डे के सभी सदस्य एक समय पर चैंपियनशिप होल्ड कर रहे थे। WWE द्वारा अमूमन उन ही टीमों को इस तरह का मेगा पुश दिया जाता है, जो लगातार प्रभावित कर रहे होते हैं।द ब्लडलाइन फैक्शन लगातार फैंस का ध्यान खींच रहा है। यही कारण है कि शायद WWE ने अब उन्हें ब्रांड की सभी अहम चैंपियनशिप देने का मन बनाया हो। इसकी शुरुआत जेकब फाटू और टामा टोंगा के चैंपियन बनने से हो सकती है। इसके बाद टांगा लोआ और सोलो सिकोआ भी उसी राह में जा सकते हैं। ब्लडलाइन में चैंपियनशिप लाने का सिलसिला शुरू करने के लिए उन्हें अगले हफ्ते चैंपियन बनना चाहिए।2- चैंपियन नहीं बनना चाहिए: ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में WWE टैग टीम चैंपियनशिप खो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर फैंस का ध्यान टिका हुआ है। रोमन रेंस की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है। उनके आने के बाद संभावित तौर पर नए और पुराने ब्लडलाइन के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कई मल्टी पर्सन मैच हो सकते हैं।यह स्टोरीलाइन इतनी रोचक है कि इसमें चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। दोनों टीमों के डॉमिनेंस के बीच टैग टीम चैंपियनशिप का प्रभाव कम हो सकता है। इसके साथ ही रोस्टर पर मौजूद अन्य टीमों को काफी समय तक चैंपियनशिप मैच नहीं मिल पाएगा। यह टीमें संघर्ष कर सकती हैं। इसी वजह से ब्लडलाइन को WWE टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए।1- चैंपियन बनना चाहिए: द ब्लडलाइन WWE SmackDown में पहले से डॉमिनेंट हो जाएगा View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन फैक्शन में पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। साफ तौर पर इस नए ब्लडलाइन को पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा डॉमिनेंट माना जाता है। पिछले कुछ हफ्तों में इस फैक्शन ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस जैसे बड़े स्टार्स की हालत खराब की है।साफ तौर पर द ब्लडलाइन टैग टीम डिवीजन में भी डॉमिनेशन दिखाना चाहता है। इसी वजह से उन्होंने पहले DIY पर हमला किया और अब गौंटलेट मैच जीतकर टाइटल मैच हासिल कर लिया। ब्लडलाइन चैंपियनशिप जीतने के बाद मेन इवेंट स्टोरीलाइन के साथ टैग टीम डिवीजन पर भी दबदबा बना पाएगा।1- चैंपियन नहीं बनना चाहिए: DIY से इतनी जल्दी WWE टैग टीम चैंपियनशिप लेना सही नहीं होगा View this post on Instagram Instagram PostDIY ने कुछ हफ्तों पहले ही WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अभी उन्हें अपने टाइटल रन को बेहतर बनाने और खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में अगले हफ्ते ही अगर ब्लडलाइन उन्हें हराकर चैंपियन बन जाता है, तो यह पूर्व NXT स्टार्स के लिए खराब चीज़ होगी।द ब्लडलाइन को जरूर जीत से फायदा होगा लेकिन DIY का कद इससे जरूर कम होगा। पिछले काफी समय से DIY टैग टीम चैंपियनशिप का पीछा कर रहा था। इसी वजह से जब जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने आखिर टाइटल जीते, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। इसी वजह से अगर उनके टाइटल रन का अंत जल्दी हो गया, तो फैंस बहुत निराश हो जाएंगे।