WWE SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में कई बड़े मैच होने वाले हैं और ज्यादातर मुकाबले चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में कुछ स्टार्स के लिए जीत का काफी महत्व है, जबकि कुछ को अगर हार भी मिली, तो उन्हें उतना फर्क नहीं पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम 2 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अगर SummerSlam में हार मिली, तो कोई नुकसान नहीं होगा और 2 जिनका करियर खत्म हो सकता है। 2- WWE SummerSlam में हारने से करियर खत्म हो सकता है: ब्रॉन ब्रेकर को पहले ही एक हार मिल गई है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है और वो अनडिफिटेड भी रहे थे लेकिन Money in the Bank में इस स्ट्रीक का अंत हो गया। सैमी ज़ेन ने उन्हें हराकर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। इस हार से उनके मोमेंटम पर काफी फर्क पड़ा था और फैंस भी निराश नज़र आए थे। अब SummerSlam 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को दूसरा मौका मिल रहा है। उन्हें सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतनी ही होगी। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए, तो उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और उनका करियर भी लगभग खत्म हो सकता है। वो उस लेवल पर शायद नहीं जा पाएंगे, जिसकी फैंस को उम्मीद है। 1- WWE SummerSlam में हारने से नुकसान नहीं होगा: रिया रिप्ली को एक हार से फर्क नहीं पड़ने वाला View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam में रिया रिप्ली के पास अपनी चैंपियनशिप वापस लेने का बड़ा मौका होगा। वो लिव मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। रिया की गैरमौजूदगी में लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक को अपने साथ करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुईं। रिया रिप्ली WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं और वो रिंग में बहुत डॉमिनेंट हैं। ऐसे में अगर लिव मॉर्गन के खिलाफ उनकी किसी तरह से हार होती है, तो उनके करियर पर इस चीज़ का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर रिया अगर आते ही लिव के टाइटल रन का अंत कर देती हैं, तो यह खराब चीज़ होगी। इससे मॉर्गन को नुकसान हो सकता है। 1- WWE SummerSlam में हारने से करियर खत्म हो सकता है: एलए नाइट को बहुत नुकसान होगा View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लगातार फैंस द्वारा पिछले काफी समय से शानदार रिएक्शन मिल रहा है। उन्हें मेन रोस्टर पर डेब्यू किए हुए भी काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक वो किसी भी टाइटल को जीतने में सफल नहीं हुए हैं। SummerSlam में उनका सामना लोगन पॉल से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। नाइट ने लगातार साधारण बुकिंग मिलने के बावजूद अपना मोमेंटम जारी रखा लेकिन अगर लोगन के खिलाफ उन्हें हार मिल गई, तो इससे उनके करियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। वो शायद कभी पहले की तरह फैंस का ध्यान नहीं खींच पाएंगे और उनका इससे रिकवर करना बहुत मुश्किल होगा। 1- WWE SummerSlam में हारने से नुकसान नहीं होगा: डेमियन प्रीस्ट का टाइटल रन बेहतरीन रहा है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट SummerSlam 2024 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए नज़र आएंगे। उनका सामना King of the Ring विजेता गुंथर से होगा। जब डेमियन ने Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था और इसे होल्ड किया था, तो फैंस को नहीं लगा था कि वो अभी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं। उन सभी लोगों को जजमेंट डे के सदस्य ने चुप करा दिया। WrestleMania XL के बाद से प्रीस्ट ने बतौर चैंपियन शानदार काम किया है और इस टाइटल रन से उनका कद बढ़ा है। उन्हें चैंपियन बने काफी समय भी हो गया है और ऐसे में अब अगर वो टाइटल हार नहीं जाते हैं, तो उन्हें उतना नुकसान नहीं होगा। वो पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं।