SummerSlam में रोमन रेंस के साथ काम कर चुके 2 सुपरस्टार्स जो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और 2 जो अभी ब्रेक पर हैं

Ujjaval
WWE SummerSlam में रोमन रेंस कई स्टार्स के साथ लड़ चुके हैं (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में रोमन रेंस कई स्टार्स के साथ लड़ चुके हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns SummerSlam Opponents Who Left WWE or On Break: WWE समरस्लैम (SummerSlam) से रोमन रेंस (Roman Reigns) का तगड़ा रिश्ता रहा है। इस शो में रेंस कई बड़े मैचों का हिस्सा बने हैं और उनके ज्यादातर मुकाबले यादगार साबित हुए हैं। रोमन ने कई रेसलर्स के साथ शो में रिंग शेयर की है।

Ad

इसमें से कुछ अभी ब्रेक पर हैं और WWE का ही हिस्सा नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के साथ SummerSlam में काम कर चुके 2 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो अब WWE का हिस्सा नहीं है और 2 जो अभी ब्रेक पर हैं।

2- WWE का हिस्सा नहीं है: SummerSlam 2015 में रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ टीम बनाकर काम किया था

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ WWE में काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर कई मैच लड़े हैं। इसी बीच वो SummerSlam 2015 में भी एक-दूसरे का साथ देते हुए दिखाई दिए थे। दोनों ही स्टार्स का टैग टीम मैच में ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर से सामना हुआ था। यह मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आया था।

रोमन रेंस अभी भी WWE का हिस्सा हैं और मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार हैं। दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज़ ने 2019 में कंपनी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो AEW में चले गए और जॉन मोक्सली नाम से काम कर रहे हैं। उनका All Elite Wrestling और अन्य प्रमोशन में रन काफी अच्छा रहा है।

1- WWE से ब्रेक पर हैं: जॉन सीना और रोमन रेंस SummerSlam में लड़ चुके हैं

youtube-cover
Ad

जॉन सीना की Money in the Bank 2021 में वापसी फैंस को जरूर याद होगी। यह कंपनी के इतिहास के सबसे बड़े और शॉकिंग रिटर्न में से एक है। इसके बाद सीना की रोमन रेंस के साथ दुश्मनी देखने को मिली और उनका SummerSlam 2021 के लिए मैच ऑफिशियल हो गया। दोनों ही रेसलर्स ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

रोमन रेंस ने अंत में जीत दर्ज करते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। जॉन सीना और रोमन इसके बाद कभी सिंगल्स मुकाबले में आमने-सामने नहीं आए हैं। जॉन सीना की बात करें, तो वो इस समय ब्रेक पर हैं। उन्होंने Money in the Bank 2024 में आकर ऐलान किया था कि वो साल 2025 में रिटायर होने वाले हैं।

1- WWE का हिस्सा नहीं है: रोमन रेंस के खिलाफ SummerSlam में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे समोआ जो

youtube-cover
Ad

समोआ जो ने जितना नाम TNA और अन्य प्रमोशन्स में कमाया, उतना वो WWE में नहीं कमा पाए। जो ने NXT में जबरदस्त काम किया लेकिन मेन रोस्टर में वो बुरी तरह फेल रहे। समोआ जो को WWE ने कई मौके दिए, जहां वो ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस समेत अन्य स्टार्स के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आए लेकिन वो फैंस का ध्यान खींचने में असफल रहे।

रोमन रेंस और समोआ जो साथ में रिंग शेयर कर चुके हैं। SummerSlam 2017 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में दांव पर थी। इस मुकाबले में लैसनर ने जीत हासिल करते हुए टाइटल रिटेन किया। मौजूदा समय की बात करें, तो समोआ AEW का हिस्सा हैं।

1- WWE से ब्रेक पर हैं: ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस कई बार SummerSlam में आमने-सामने आ चुके हैं

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वो SummerSlam में तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं। SummerSlam 2017 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए फैटल 4 वे मैच में रेंस और लैसनर आमने-सामने आए थे। इसके बाद SummerSlam 2018 में रेंस और लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ।

इस सिंगल्स मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए द बीस्ट की बादशाहत को खत्म किया था। 2022 के SummerSlam में भी रोमन और लैसनर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में रेंस ने जीत हासिल करके टाइटल रिटेन रखा। मौजूदा समय की बात करें, तो लैसनर अभी ब्रेक पर हैं। उन्हें रिंग से दूर हुए लगभग एक साल हो गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications