WrestleMania Backlash बस अब सिर्फ एक ही हफ्ते दूर है और WWE कंपनी आगामी पे-पर-व्यू के लिए कई जबरदस्त मैच जोड़ रही है।इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोड बहुत जबरदस्त रहा और कुछ आश्चर्यजनक रिटर्न भी देखने को मिले। पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर और हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग के साथ जिमी उसो भी वापसी की। इसके साथ ही WrestleMania Backlash पे-पर-व्यू के लिए कार्ड में दो बड़े और रोमांचक टाइटल मैच जोड़े गए।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज कियाWrestleMania Backlash का अपडेटेड कार्डसैथ रॉलिंस को हराने के बाद सिजेरो को WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस को चुनौती देने का मौका मिला।IT'S OFFICIAL: In the first @WWE championship match of his career, @WWECesaro will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WMBacklash, streaming on @peacockTV! #YouDeserveIt @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/sYSYV23YPu— WWE (@WWE) May 8, 2021इसके बाद शो में रे मिस्टेरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ जिगलर को एक सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एक आश्चर्यजनक तरीके से जिगलर को पिन किया और इसका मतलब है कि पिता-पुत्र की जोड़ी 16 मई को WrestleMania Backlash में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द डर्टी डॉग्स (रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर) को चुनौती देंगे।At #WMBacklash, it will be #DirtyDawgs vs. father and son when @HEELZiggler & @RealRobertRoode defend their #SmackDown #TagTeamTitles against @reymysterio & @DomMysterio35! @peacockTV pic.twitter.com/1lZpomMToR— WWE (@WWE) May 8, 2021इसके साथ ही, पिछले कुछ हफ्तों में कुछ अन्य मैचों की घोषणा की गई है, जिनमें कुछ टाइटल मैच शामिल है।यह भी पढ़ें: पॉल हेमन ने रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन को WWE Raw में जाने की दी सलाह, जल्द होने वाला है ऐतिहासिक मैच‌WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच: सिजेरो बनाम रोमन रेंसWWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्लेSmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच: बेली बनाम बियांका ब्लेयरRaw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच: शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका बनाम रिया रिप्लीSmackDown टैग टीम टाइटल मैच: रे मिस्टेरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो बनाम डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूडWrestleMania Backlash के लिए अब तक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और Raw टैग टीम टाइटल के लिए किसी मैच की घोषणा नहीं की गई है।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, 105 किलो के सुपरस्टार के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबलाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।