WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 को अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल के लिए याद रखा जाएगा, जिसमें एक लैगेसी का अंत देखने को मिला और कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने।मेन इवेंट में रोमन रेंस की ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत के बाद इस सैगमेंट की शुरुआत हुई। जिसमें एक के बाद एक कई दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में उतरते रहे।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के सर्वाइवर सीरीज में रिटायर होने के बाद भावुक हुए फैंसअंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल में कितने दिग्गज रिंग में नजर आए"My time has come to let The @undertaker Rest In Peace."#ThankYouTaker #FarewellTaker #SurvivorSeries pic.twitter.com/vIZShTdwmi— WWE (@WWE) November 23, 2020अंडरटेकर ने भावुक अंदाज में अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहा है और इस भावुक पल में कई बड़े सुपरस्टार्स और उनके असल जिंदगी में अच्छे दोस्त भी रिंग में नजर आए। अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल में निम्नलिखित सुपरस्टार्स शामिल हुए:मिक फोलीबिग शोकेविन नैशबुकर टीशॉन माइकल्ससैवियो वेगाजेबीएलशेन मैकमैहनजैफ हार्डीद गॉडफादररिकिशीद गॉडविन्सरिक फ्लेयरकेनट्रिपल एचये सभी सुपरस्टार्स अपने साथी रेसलर और दोस्त के सम्मान में रिंग में नजर आए। वहीं जब अंडरटेकर की एंट्री हुई तो फैंस अंडरटेकर! अंडरटेकर! और थैंक्यू टेकर! थैंक्यू टेकर! के चैंट करने लगे।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 नवंबर 2020वहीं अंडरटेकर ने भी भावुक अंदाज में कहा, "पिछले 30 साल के सफर में मैं बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ा हूं और इस समय में मुझे हमेशा फैंस का साथ मिलता आया है, लेकिन अब मेरे जाने का समय आ चुका है। अब समय आ गया है जब द अंडरटेकर को हमेशा के लिए आराम करने दिया जाए।"🐐#SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 @undertaker pic.twitter.com/ZaKEebh8Ik— WWE (@WWE) November 23, 2020WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने भी अंडरटेकर की तारीफ करते हुए कहा कि, "अंडरटेकर के डरावने कैरेक्टर को फैंस उनसे देख डरते थे और पिछले 30 साल से वो लगातार फैंस का मनोरंजन करते आए हैं और उनकी बराबरी कभी कोई नहीं कर पाएगा। अब सभी को अलविदा कहने का समय आ गया है।"इसी के साथ एक लैगेसी का अंत हुआ और अंडरटेकर को फैंस हमेशा-हमेशा के लिए याद रखेंगे।ये भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2020 में धोखा देकर सैथ रॉलिंस ने सभी को चौंकाया