ट्राइबल चीफ को कब एक्नॉलेज करेगा दिग्गज? अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने खुद किया खुलासा

Ujjaval
WWE चैंपियन का हैरान करने वाला बयान आया सामने (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन का हैरान करने वाला बयान आया सामने (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Ready Acknowledge Solo Sikoa if Loses: WWE SmackDown का अगला एपिसोड काफी खास होने वाला है। यह USA पर SmackDown का सीजन प्रीमियर है। इस शो में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में कोडी की जीत के चांस ज्यादा हैं लेकिन अगर सोलो जीत जाते हैं, तो बड़ी बात होगी। रोड्स ने इस संभावना पर बयान दिया।

Ad

SmackDown LowDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच उन्होंने बताया कि सोलो सिकोआ के पास स्टील केज मैच का अनुभव नहीं है, जबकि वो कई बार इसमें हिस्सा ले चुके हैं। रोड्स ने दावा किया कि अगर सोलो सिकोआ उन्हें हराकर चैंपियन बन जाते हैं, तो वो पूरी दुनिया के सामने नए ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करेंगे। उन्होंने कहा,

"यह कहना कि मुझे दिक्कत नहीं है, एकदम मूर्खता वाली बात होगी। अगर मैं यह कहता कि मुझे किसी तरह का डर या झिझक नहीं है, तो यह गलत बात होती। हालांकि, मैं अपने करियर में कई बार स्टील केज में गया हूं और सोलो सिकोआ ने कभी ऐसा नहीं किया। हमने वहां भी बात की, कि कैसे ब्लडलाइन से जुड़ी चीज़ें उला फाला के इर्द-गिर्द घूमती है। उसी तरह WWE असल में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है। सोलो सिकोआ ट्राइबल चीफ के तौर पर अगर मुझे हराने में सक्षम हैं और अगर वो ऐसा कर देते हैं, तो मैं रिंग में भगवान और पूरी दुनिया के सामने उन्हें एक्नॉलेज करूंगा।"

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown के अगले एपिसोड पर फैंस की होगी नज़र

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में स्टील केज मैच के अलावा भी कई अन्य बड़ी चीज़ें होने वाली हैं। एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। दोनों ही रेसलर्स के बीच अभी तक चार मैच हो चुके हैं और दोनों ने दो-दो जीते हैं। अब उनके बीच पांचवां मुकाबला होने जा रहा है। केविन ओवेंस और उनके एक मिस्ट्री पार्टनर का सामना ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से होने वाला है। ओवेंस का साथ देने के लिए रैंडी ऑर्टन आ सकते हैं। उनकी वापसी की सबसे ज्यादा उम्मीद है। उनके अलावा भी अगर कोई आता है, तो फैंस को जरूर खुशी ही होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications