WWE Champion Return Announced: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस हफ्ते SmackDown के दौरान मौजूद होने के बावजूद शो में दिखाई नहीं दिए। कोडी ने Raw के आखिरी एपिसोड में आखिरकार जॉन सीना (John Cena) को क्रॉस रोड्स करते हुए उन्हें सबक सिखाया था। अब जॉन पर अटैक करने वाले चैंपियन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। देखा जाए तो सीना-रोड्स पिछले कुछ हफ्तों से रेड ब्रांड में WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर पिछले हफ्ते SmackDown में दिखाई दिए थे।इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने कोडी रोड्स के सैगमेंट में दखल देकर भविष्य में उनके खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने के संकेत दिए थे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कोडी की काफी कमी खली। अब कंपनी ने फैंस को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि रोड्स की अगले हफ्ते SmackDown में वापसी होने वाली है। संभव है कि अमेरिकन नाईटमेयर रिटर्न के बाद अकेले ही अपने WrestleMania मैच को हाइप कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जॉन सीना एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के बाद कोडी रोड्स ने पुराने दुश्मन को दी मातकोडी रोड्स इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आए लेकिन वो शो के बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, कोडी का लाइव इवेंट में कई मौकों पर पुराने दुश्मन सोलो सिकोआ से सामना हो चुका है। इस हफ्ते SmackDown के बाद हुए डार्क मैच में रोड्स ने एक बार फिर सोलो का सामना किया और उन्हें हराने में भी कामयाब रहें। बता दें, ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए कोडी रोड्स के रिटर्न के अलावा भी कई दूसरे चीजों का ऐलान किया गया है।बता दें, SmackDown में अगले हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियंस लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के WrestleMania चैलेंजर के लिए गौंटलेट मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में डेब्यू करने वाले रे फीनिक्स का सिंगल्स मैच में बेर्टो से सामना होगा। यही नहीं, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का भी फेस-ऑफ देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि SmackDown के अगले एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।