"मुझे यह होते हुए नहीं दिख रहा"- मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने अपने हील टर्न की संभावना पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपने किरदार को लेकर दिया बयान (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपने किरदार को लेकर दिया बयान (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes on Possibly Turning Heel: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने मन के विचार साझा किए। उन्होंने इसके दौरान अपने किरदार को लेकर बात की। WWE के प्रसिद्ध सुपरस्टार से यह सवाल किया गया था कि वह हील क्यों नहीं बने हैं और क्या उन्होंने इसके बारे में सोचा है।

Ad

कोडी रोड्स ने जब 2022 में WWE में वापसी की थी, वह तब से ही बेबीफेस हैं। क्रिस वैन व्लीट के Insight पर नजर आए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने कहा कि वह हील टर्न होते हुए नहीं देख पा रहे हैं। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"आप कुछ भी कर सकते हैं। WWE इस समय इतना ज्यादा हॉट है। वह आगे बढ़ता रहता है। एक क्वाटरबैक होना अच्छी बात है, फ्रैंचाइजी प्लेयर्स या टॉप स्टार्स का होना अच्छी बात है। यह जो कुछ भी है, लेकिन यह आप के साथ या आपके बिना आगे बढ़ जाएगा। उस जगह को कोई भर देगा।"

कोडी रोड्स ने बताया कि कैसे बेबीफेस और हील टर्न को सोशल मीडिया ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि वह हील टर्न को होते हुए नहीं देख पा रहे हैं। उन्होंने कहा,

"WWE और बड़ा हो गया, जब शो के लिए को हम एरीना में पहुंचे। उन्होंने इसको रियल टाइम पर कहना शुरू कर दिया। वहां पर झूठ, 'यह ऐसा था' और 'यह लहर बहुत बड़ी है' के बीच में फर्क पता चला। यह (हील टर्न) शायद नहीं हो सकता है। मैं इसको होते हुए नहीं देख पा रहा हूं।"

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स SummerSlam 2024 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे

SmackDown के पिछले एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ को अपने टाइटल के लिए SummerSlam 2024 में एक मौका देने की बात की थी। इसके बाद सोलो और उनकी ब्लडलाइन ने रोड्स और उनकी मदद करने आए रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था।

रोमन रेंस के WrestleMania XL की नाईट 2 के बाद से रिंग से दूर होने के बाद सोलो सिकोआ ने उनके ग्रुप की कमान अपने हाथ में ले ली है। ऐसे में यह देखना होगा कि कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन पर हमले के बाद अब स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications