Cody Rhodes Teased Face-Off With The Rock: WWE में पिछले साल से कोडी रोड्स को द रॉक (The Rock) ने बहुत परेशान किया है।Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया था और इसके पीछे रॉक का ही हाथ था। कोडी और द ग्रेट वन के मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। रोड्स ने अब इसकी संभावना जताई है। उन्होंने दिग्गज के साथ अपने अधूरे बिजनेस का खुलासा करते हुए ललकारा है।
WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस ने मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। Pardon My Take में अपनी उपस्थिति के दौरान कोडी ने इस हार के बारे में बात की। साथ ही साथ उन्होंने बदले की मंशा भी जताई। रोड्स ने कहा कि रॉक को इन-रिंग एक्शन में वापसी चाहिए। चैंपियन ने ये भी बताया कि वो रॉक के साथ मैच चाहते हैं। कोडी के अनुसार,
द रॉक ने मुझे पिन किया। मुझे बदला लेकर जीत दर्ज करनी है। मुझे लगता है कि अभी रॉक ने एक से ज्यादा मुकाबले लड़ने हैं। इनमें से एक मेरे साथ होना चाहिए। इस चीज को मैं बहुत पसंद करूंगा। मैं उनका प्रतिद्वंदी एक मैच में बनना चाहता हूं। द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच भी मैं देखना पसंद करूंगा। ये बड़ा मैच हो सकता है। रॉक और मुझे भी अपनी कहानी खत्म करनी चाहिए।
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स का होगा बड़ा मैच
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है। पिछले तीन हफ्ते लगातार दोनों का आमना-सामना Raw में हुआ। सीना ने फैंस का जमकर मजाक उड़ाया। वहीं रोड्स ने WrestleMania 41 में सीना को हराने का दावा किया। द रॉक की वापसी का इंतजार भी फैंस द्वारा किया जा रहा है। Elimination Chamber 2025 के बाद से वो अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। सीना और रोड्स की फ्यूड में उनका भी अहम रोल है। सीना को मेगा इवेंट से पहले किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। ये थोड़ा चौंकाने वाली बात है।