WWE SummerSlam से पहले ही खत्म हो जाएगी अनडिस्प्यूटेड चैंपियन की बादशाहत? चौंकाने वाला बयान आया सामने 

क्या एजे स्टाइल्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे?
क्या एजे स्टाइल्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे?

Undisputed WWE Champion Cody Rhodes Title Run End: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। कईयों का मानना है कि कोडी इस टाइटल को लंबे समय तक होल्ड करने वाले हैं। हालांकि, रेसलिंग एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देकर समरस्लैम (SummerSlam) से पहले ही उनके टाइटल रन का अंत होने को लेकर बात की है।

Ad

फिनॉमिनल वन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रिटायर होने का नाटक करके कोडी पर हमला कर दिया था। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स एक बार फिर कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ आ चुके हैं। बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर ने Backlash France में एजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप मैच में हराया था।

संभव है कि WWE Clash at the Castle में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच बुक कर सकती है। सैम रॉबर्ट्स ने हाल ही में Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एजे द्वारा कोडी रोड्स को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"क्या कोडी का रन बिना किसी बाधा के जारी रहना चाहिए? क्या ऐसी दुनिया है जहां एजे स्टाइल्स को शॉकिंग जीत मिले? हम कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच 3 मैचों का फिउड करा सकते हैं। हालांकि, इसका कोई मतलब नहीं रहेगा अगर एजे को लगातार दो हार मिल जाती है। कोडी रीमैच में स्टाइल्स के हाथों टाइटल हार जाते हैं तो स्टोरी आगे बढ़ सकती है।"

सैम ने आगे कहा,

"इसके बाद कोडी को Money in the Bank में वापस टाइटल जीतने दें। तब SummerSlam में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स का मैच बुक कर दिया जाए। यहां कोडी की जीत हो और इसके बाद वो सिंतबर में रैंडी का सामना करें। क्या हो अगर हम एजे स्टाइल्स को एक महीने के लिए चैंपियन बनाएं। इसके बाद आप कोडी को Money in the Bank में टाइटल वापस जीतने दें।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार ने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने हाल ही में Ryback TV पर कोडी रोड्स के WrestleMania 41 में मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा,

"अगर कोडी अगले साल WrestleMania तक टाइटल होल्ड करते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो लोग रैंडी ऑर्टन को मैच जीतने देकर उनका कोडी के खिलाफ WrestleMania में मैच बुक करते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications