WWE के मौजूदा चैंपियन का धमाकेदार ऐलान, शेड्यूल का खुलासा करते हुए फैंस को दी बड़ी सौगात

WWE
WWE चैंपियन को लेकर अहम जानकारी सामने आई (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Schedule Released: 1 फरवरी, 2025 को होने वाले WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी बहुत ही खतरनाक चल रही है। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में मुकाबले का ऐलान किया गया। आगामी 6 जनवरी को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड भी होने वाला है। कोडी SmackDown स्टार हैं। Transfer Window की स्थिति के कारण आने वाले हफ्तों में कुछ भी हो सकता है। WWE स्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया जा सकता है। खैर कोडी ने अब इस महीने के अपने शेड्यूल का खुलासा कर फैंस को बड़ी सौगात दी है।

Ad

पिछले साल Bad Blood के बाद से कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी शुरू हुई थी। शो के बाद पार्किंग लॉट पर केविन ने कोडी के ऊपर टर्न लिया था। कुछ समय बाद ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन को भी धराशाई कर दिया था। 14 दिसंबर, 2024 को हुए Saturday Night's Main Event इवेंट में कोडी ने ओवेंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। हालांकि, शो ऑफ-एयर होने के बाद चैंपियन के ऊपर केविन ने घातक हमला कर दिया था। तब से पिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में कोडी ने वापसी की।

खैर रोमांचक घटनाओं के बीच कोडी रोड्स ने सोशल मीडिया पर इस महीने खुद की अपीयरेंस की तारीखों का खुलासा कर दिया है। वो Raw के तीन एपिसोड का हिस्सा होंगे। हालांकि, ये क्लियर नहीं है कि वो शो में रहेंगे या फिर डार्क मैचों में काम करेंगे। इसके अलावा SmackDown के सभी एपिसोड में कोडी उपलब्ध रहेंगे।

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स मचा सकते हैं बवाल

पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स काफी गुस्से में केविन ओवेंस को देखकर लगे थे। हालांकि, केविन ने माइंडगेम्स के चलते उनकी गर्दन पर अटैक किया। आगामी ब्लू ब्रांड के शो में वो इस चीज का बदला ले सकते हैं। वैसे मौजूदा समय में ओवेंस से पार पाना उनके लिए आसान काम नहीं होगा। केविन हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। देखना होगा कि अब कोडी और केविन के बीच राइवलरी किस अंदाज में आगे बढ़ेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications