Cody Rhodes Sends Message Triple H: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) को एक खास मैसेज भेजा। उनका यह संदेश मेक्सिको में हुए लाइव इवेंट के दौरान आया और फैंस ने पूरी तरह से कोडी रोड्स का साथ दिया। WWE का मेक्सिको में हुआ लाइव इवेंट सफल रहा। इस शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सामना सैंटोस इस्कोबार से देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों बार रोड्स को जीत मिली। दो दिन तक वहां इवेंट चले और इसी बीच नूएवो लियोन, मेक्सिको में हुए आखिरी शो के दौरान कोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया। कोडी रोड्स ने इसी बीच फैंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि मेक्सिको के फैंस एक प्रीमियम लाइव इवेंट डिजर्व करते हैं। उन्होंने कैमरे के पीछे बैकस्टेज मौजूद ट्रिपल एच से गुहार लगाई और मेक्सिको में इवेंट कराने के लिए कहा। उन्होंने अपने प्रोमो के दौरान बोला, "अगर कोई प्रीमियम लाइव इवेंट डिजर्व करता है, तो वो मेक्सिको है, जिस तरह से फ्रांस, इटली और स्कॉटलैंड को मिला। भले ही वो यहां मौजूद व्यक्ति, यह कैमरा और कैमरे के पीछे मौजूद हमारे बॉस ट्रिपल एच क्यों नहीं हो।"आप नीचे कोडी रोड्स की यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:WWE SummerSlam में कोडी रोड्स का किससे होगा मैच?WWE SummerSlam 2024 कंपनी का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसके लिए फैंस उत्साहित हैं। इस शो में कोडी रोड्स के विरोधी का नाम लगभग सामने आ गया है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए सोलो सिकोआ को SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच देने के बारे में बात की थी। पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है। इसी वजह से यह मुकाबला ही संभावित तौर पर शो का हिस्सा बनेगा। अभी तक WWE ने मैच का ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया है लेकिन बहुत चांस है कि यह मुकाबला ही मेन इवेंट में होगा। उम्मीद है कि कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ मिलकर प्रभावित करेंगे और फैंस को यादगार मैच देखने को मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Post