Unfortunate Omos Update: WWE रिंग में पिछले साल अप्रैल में ओमोस (Omos) ने अपना जलवा दिखाया था। इसके बाद से अभी तक उनकी टीवी पर वापसी नहीं हुई है। फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी चिंता में हैं। ट्रिपल एच के एरा में तो उनकी काफी खराब बुकिंग हुई है। कुछ साल पहले उन्हें खूब आगे बढ़ाया गया था लेकिन बाद में सब बर्बाद कर दिया गया। अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है।
ओमोस ने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया था। साल 2023 उनके लिए शानदार रहा था। ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों के साथ उनका मैच हुआ था। WrestleMania 39 में ओमोस का मुकाबला लैसनर के साथ हुआ था। ओमोस को जीत नहीं मिली लेकिन ये उनके करियर का सबसे बड़ा मैच था। रॉलिंस को भी उन्होंने अच्छी टक्कर दी थी।
कई लोगों को लग रहा था कि ओमोस चोटिल हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ओमोस इंजर्ड नहीं हैं लेकिन उनके लिए कोई भी क्रिएटिव प्लान नहीं है। ये भी कहा गया है कि क्रिएटिव मीटिंग में उनका नाम नहीं लिया गया है। इसका मतलब है कि अभी उनकी वापसी की संभावना नहीं है। आपको बता दें करीब दो साल से ओमोस ने रिंग में सिंंगल्स मैच नहीं लड़ा है।
WWE में वापसी के संकेत ओमोस ने कुछ महीने पहले दिए थे
Royal Rumble 2025 से पहले ओमोस ने WWE में अपनी वापसी के संकेत दिए थे। सभी ने सोचा था कि वो रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओमोस WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं लेकिन उनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। ये कहीं ना कहीं बहुत ही गलत चीज उनके साथ हो रही है। मौजूदा मोमेंटम को देखते हुए कहा जा सकता है कि ट्रिपल एच ने उनके बारे में सोचना बंद कर दिया है। कुछ समय बाद खबर आ सकती है कि ओमोस को कंपनी ने निकाल दिया है। ओमोस को खुद भी अब बड़ा कदम उठाने की सख्त जरूरत है।