WWE SummerSlam 2023 में हार के बाद Brock Lesnar ने एक फैन की टोपी छीनकर चौंकाया, अनदेखी फुटेज हुई वायरल

Pankaj
WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर की हुई हार
WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर की हुई हार

WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में मैच के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने एक फैन के साथ मनोरंजक बातचीत की। इसकी फुटेज अब वायरल हो रही है।

Ad

SummerSlam 2023 में लैसनर कोडी रोड्स को हराने में असफल रहे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर उन्होंने एक खास मोमेंट में विजेता से हाथ मिलाया और गले भी लगे। इसके कुछ ही सेकेंड बाद ब्रॉक ने रिंग छोड़ दी और बैकस्टेज जाते हुए फैंस से हाथ मिलाया। रैंप पर चलते समय एक फैन ने दूसरे फैन के साथ लैसनर की मजेदार बातचीत की एक छोटी क्लिप कैद कर ली। बीस्ट ने फैन की टोपी छीन ली, उसे पहना और वापस उन पर फेंक दिया।

Ad

SummerSlam 2023 में लैसनर को हराने के बाद कोडी रोड्स Sports Illustrated के जस्टिन बैरासो के साथ बैठे। उन्होंने स्वीकार किया कि द बीस्ट को हराना बहुत बड़ी बात थी।

मैं लगातार इतना आश्चर्यचकित रह गया हूं कि मैं इन पलों का आदी नहीं हो पा रहा हूं। सबसे पहले, मैंने रॉयल रंबल मैच जीता। अब मैंने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर को हराया? वो जीवन में एक बार होने वाले क्षण हैं। यह मेरी मेगा दौड़ है और यह यात्रा अविश्वसनीय रही है। यह मेरे करियर का एक टॉप पल है।

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है। पहले उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीता। इसे बाद उन्होंने रोमन रेंस को WrestleMania 39 में टाइटल मैच के लिए चुनौती पेश की। हालांकि वह रेंस को हराने में नाकाम रहे। इसके बाद उनकी राइवलरी लैसनर के साथ शुरू हुई। लैसनर और उनके बीच इससे पहले दो मुकाबले हो चुके थे। दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता था।

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर के ऊपर भारी पड़े कोडी रोड्स

SummerSlam 2023 में भी लैसनर और कोडी के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। शुरूआत में लैसनर भारी पड़े थे। बाद में कोडी ने अपना जलवा दिखाया और लैसनर के हर मूव्स का जवाब दिया। मुकाबला हारने के बाद ब्रॉक ने जो किया शायद वो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने कोडी की जीत का जश्न मनाया। ये देखकर फैंस भी खुश हो गए थे।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications