WWE में Goldberg के अंतिम मैच को लेकर बड़ा अपडेट, इस तगड़े इवेंट में दिख सकता है जलवा, रिपोर्ट में खुलासा

WWE, Goldberg, Gunther, WrestleMania 41
Bad Blood 2024 के दौरान फैंस के बीच गोल्डबर्ग (Photo: WWE.com)

Update Goldberg Last WWE Match: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने पिछले साल ऐलान किया था कि वो 2025 में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। हाल ही में बताया गया कि इस साल समर में उनकी वापसी होगी। अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम मुकाबला कब और कहां होगा। ऐसा लगता है कि जल्द उनकी वापसी हो सकती है। खैर एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर अच्छी जानकारी सामने आ रही है।

Ad

Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच कुछ खास मैच नहीं हुआ। गोल्डबर्ग की तरफ से खराब एक्शन देखने को मिला। फैंस को इस बात से काफी गुस्सा आया था। छह मिनट के मुकाबले में रेंस ने आसानी से जीत हासिल कर ली। इसके बाद से WWE टीवी पर आजतक गोल्डबर्ग का मुकाबला नहीं हुआ। वैसे फैंस अब उन्हें रिंग में नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि उनके पिछले कुछ मैच काफी खराब रहे हैं।

Sportskeeda WrestleBinge पर लाइव सवाल-जवाब एपिसोड में WrestleVotes ने गोल्डबर्ग के अंतिम मैच को लेकर अपडेट प्रदान किया। रिपोर्ट में कहा गया,

सऊदी अरब में उनका अंतिम मैच शायद नहीं होगा। जून में Night of Champions होने वाला है। हालांकि, वो इसमें फिट नहीं बैठेंगे। हमें SummerSlam में उनके अंतिम मैच की उम्मीद है। इस बार यह दो दिन का होने वाला है। वहां पर उनका मुकाबला फिट बैठता है।

youtube-cover
Ad

WWE Bad Blood 2024 में दिखा था गोल्डबर्ग का जलवा

Bad Blood 2024 में अंतिम बार WWE टीवी पर गोल्डबर्ग दिखाई दिए थे। वहां पर ट्रिपल एच के सैगमेंट में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने एंट्री की। उन्होंने फैंस के बीच बैठे गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती की। मामला दोनों के बीच ब्रॉल तक पहुंच गया था। ट्रिपल एच और ऑफिशियल्स ने तुरंत चीजें संभाल लीं। तब से सभी का कहना है कि WWE में गोल्डबर्ग का अंतिम मैच गुंथर के साथ ही होगा। WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। वहां पर गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मेनिया के बाद ही गोल्डबर्ग को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी सामने आएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications