WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के टाइम पर लैश्ले की वापसी WWE रिंग में हो जाएगी। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में पिछले महीने बिना मैच लड़े ही बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे। बॉबी लैश्ले के शोल्डर में इंजरी आ गई थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये एक स्टोरीलाइन का हिस्सा है।WWE रिंग में बॉबी लैश्ले की वापसी कब होगी?बॉबी लैश्ले के शोल्डर में काफी पहले से दिक्कत हो रही थी। इस दिक्कत को दूर करने के लिए ही उन्होंने आराम लिया। बॉबी लैश्ले WWE के टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले दो साल उनके लिए काफी शानदार रहे। WWE ने भी उन्हें अच्छा पुश दिया। दो बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि WrestleMania में बॉबी लैश्ले की वापसी हो जाएगी। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को मजा आएगा। कुछ रिपोर्ट में कहा गया था बॉबी लैश्ले और ओमोस का मैच WWE ने WrestleMania 38 के लिए शेड्यूल किया है।PWInsider की मौजूदा रिपोर्ट में बॉबी लैश्ले को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार WWE ने उम्मीद जताई है कि बॉबी लैश्ले की वापसी मेनिया तक हो जाएगी। ये कुछ हद तक राहत भरी खबर फैंस के लिए होगी। बॉबी लैश्ले अगर WrestleMania 38 का हिस्सा होंगे तो इससे कंपनी को काफी फायदा होगा।WWE@WWEBREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber.2:28 AM · Feb 20, 2022101191070BREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber. https://t.co/FzBUA4to2Dओमोस ने WrestleMania 38 के लिए सभी को चुनौती दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का मुकाबला ओमोस के साथ नहीं होगा। वैसे WrestleMania 38 के लिए सैथ रॉलिंस के मैच का ऐलान भी अभी नहीं हुआ है। कोडी रोड्स की वापसी के बारे में भी अभी कुछ नहीं पता है। इस लिहाज से देखा जाए तो ओमोस के तगड़े प्रतिद्वंदी बॉबी लैश्ले ही नजर आते हैं। कई रिपोर्ट्स में तो इन दोनों के मैच पर मुहर लगा दी गई है। अब देखना होगा कि बॉबी लैश्ले कब रिंग में वापसी कर फैंस को सरप्राइज देंगे।