WWE Royal Rumble 2022 का आयोजन 30 जनवरी को होगा। इस इवेंट में द रॉक (The Rock) की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। द रॉक के फैंस के लिए जरूर ये बुरी खबर होगी। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार द रॉक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। रिंगसाइड न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि द रॉक इस शो के लिए मौजूद नहीं है। ये खबर रिंगसाइड को WWE क्रिएटिव टीम के किसी सदस्य ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि द रॉक से इस शो को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।Firefly Alexa@FireflyAlexa@WWE @realjknoxville The Rock at the Royal Rumble?7:48 AM · Jan 22, 2022@WWE @realjknoxville The Rock at the Royal Rumble? https://t.co/9ihEw14vAOWWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी?रोमन रेंस ने जब से हील टर्न लिया है तब से द रॉक के साथ उनके ड्रीम मैच की बात हो रही है। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 500 दिन से ज्यादा हो गए। हाल ही में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। फैंस इस ड्रीम मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स भी एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। WWE ने जरूर आगे के लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा।WWE ने कई बार इस मैच को कराने के संकेत जरूर दे दिए है। रोमन रेंस तो WWE में ही एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन द रॉक हॉलीवुड में काफी बिजी है। द रॉक के शेड्यूल के हिसाब से ही आगे इस मैच का प्लान किया जाएगा। द रॉक कह चुके हैं कि वो एक अंतिम मैच के लिए WWE रिंग में जरूर वापसी करेंगे। रोमन रेंस ने भी कहा है कि द रॉक वापसी करेंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे।डेव मैल्टजर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बड़ा बयान दिया था। मैल्टजर ने कहा था कि WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का प्लान तैयार किया गया है। वहीं द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच की प्लानिंग WrestleMania 39 के लिए की जा रही है।