WWE WrestleMania में Roman Reigns-Cody Rhodes के प्रतिद्वंदी का खुलासा? चौंकाने वाले नाम आए सामने

WWE
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का किसके साथ होगा मैच? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-Cody Rhodes Potential Opponents: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अभी बहुत समय है। हालांकि, इस मेगा इवेंट को लेकर अभी से बातचीत शुरू हो गई है। कंपनी के टॉप स्टार्स पर सभी की नज़रें टिकी है। जनवरी, 2025 से जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर भी शुरू होने वाला है। वो भी अगले साल मेनिया का हिस्सा रहेंगे। कोडी रोड्स, सीएम पंक, रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक के संभावित मुकाबलों को लेकर भी तमाम बातें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में अब रोमन और कोडी के प्रतिद्वंदी से जुड़ी बड़ी जानकारी दी गई है।

Ad

रोमन रेंस की राइवलरी इस समय सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन से चल रही है। 6 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के Netflix डेब्यू शो में रेंस और सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। सभी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उधर कोडी रोड्स की खतरनाक फ्यूड केविन ओवेंस के साथ जारी है। कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को Royal Rumble 2025 में ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। केविन हील के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं।

Ad

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने कोडी रोड्स और रोमन रेंस के WrestleMania 41 मैच को लेकर बड़ी खबर दी है। उन्होंने पहले रोमन को लेकर कहा,

रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चारों ओर घूम रही है। मुझे लगता है कि इसमें जरूर कोई ना कोई बात है।

वहीं डेव मैल्टज़र ने कोडी रोड्स के मुकाबले को लेकर कहा,

ये बड़ी बात है कि लोग WrestleMania 41 के बारे में बात कर रहे हैं। जॉन सीना भी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जा रहे हैं और रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। गुंथर के खिलाफ वो जा सकते हैं। कोडी रोड्स से भी उनका सामना हो सकता है। अगर द रॉक शो में होंगे तो फिर कोडी के साथ मुश्किल है। फिलहाल रोड्स का नाम ही सबसे ऊपर है।
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और द रॉक का नहीं होगा ड्रीम मैच?

पिछले कुछ समय से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसमें रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का जिक्र कम हुआ है। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 41 में शायद दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा। फैंस इनके बीच मुकाबले का कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, WWE द्वारा अक्सर प्लान में बदलाव होता रहता है। आगे जाकर शायद रेंस और रॉक के बीच मैच की संभावनाएं बन सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications