WWE SmackDown में टाइटल रिटेन करने के बाद चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, विरोधियों को दी चेतावनी

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने भेजी धमकी (Photos: WWE.com)
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने भेजी धमकी (Photos: WWE.com)

LA Knight warns opponents: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट (LA Knight) ने स्मैकडाउन (SmackDown) में अपना टाइटल कार्मेलो हेज को हराते हुए रिटेन किया था। इस टाइटल को डिफेंड करने के बाद मेगास्टार ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने अपने विरोधियों को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी भी दी है।

Ad

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 में लोगन पॉल से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने इसके बाद अपना टाइटल सैंटोस इस्कोबार, लुडविग काइजर, और एंड्राडे के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया था। हालिया SmackDown एपिसोड में पूर्व NXT चैंपियन हेज ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन एक बार फिर जीत नाइट की हुई। अब मेगास्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों को चेतावनी दी।

उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लुक की तारीफ की। इसके साथ ही पूर्व मिलियन डॉलर चैंपियन ने अपने डिफेंड करने की ताकत की भी तारीफ की। उनका मानना है कि हेज और एंड्राडे यूएस चैंपियनशिप की प्रेस्टीज और खूबसूरती के चलते मोटिवेटेड हैं। नाइट ने कहा

"बॉटमलाइन यह है कि कार्मेलो हेज और एंड्राडे सभी इस चैंपियनशिप के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसा क्यों है? हर कोई इसको चाहता है। आपको यह क्यों चाहिए? आप इसको देखिए। यह खूबसूरत है, लेकिन वह मेरी है। अफसोस कि यह इस तरह से होता है कि आप BFT पाते हैं, आपको मुश्किल से तीन काउंट मिलता है और इसका मतलब है कि मैंने आप दोनों को हराया हुआ है। मैं नहीं जानता कि आप मेरे दरवाजे पर दस्तक क्यों दे रहे हैं। अगर आपको फिर से हारना है तो आपको फिर से हार मिलेगी। बॉटमलाइन यह है कि मैं हिट करता हूं, नए विरोधियों का स्वागत है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में LA Knight का अगला विरोधी मिलेगा

कार्मेलो हेज ने हार पाने के बाद बैकस्टेज SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस से नाराजगी जताई। इस दौरान निक ने कहा कि चूंकि एंड्राडे और हेज के बीच हुए छह मैचों में से दोनों ने तीन मैच जीते हैं तो अगले सप्ताह होने वाले SmackDown एपिसोड में हेज और एंड्राडे के बीच के मुकाबले का विजेता एलए नाइट का अगला विरोधी होगा। यह देखना होगा कि कौन चैंपियनशिप मैच का टिकट पाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications