'WWE दुनिया में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली रेसलिंग कंपनी'- दिग्गज ने Triple H का बचाव करते हुए AEW को लेकर दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Bill Apter: रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में कहा कि उन्हें WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा AEW को सेकेंडरी प्रमोशन बताने से कोई दिक्कत नहीं है।

Ad

हाल ही में कोडी रोड्स की डॉक्यूमेंट्री अमेरिकन नाइटमेयर: बिकमिंग कोडी रोड्स में ट्रिपल एच ने टोनी खान के नेतृत्व वाली कंपनी पर निशाना साधा। पीकॉक फिल्म के एक प्वाइंट पर, द गेम ने AEW को सेकेंडरी प्रमोशन कहा। इसके बाद जहां कुछ लोगों ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी पर कटाक्ष करने के लिए ट्रिपल एच की आलोचना की, वहीं अन्य ने उनका बचाव भी किया।

Sportskeeda The Wrestling Time Machine पर बिल एप्टर ने बताया कि उन्हें हंटर की टिप्पणियों से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि WWE अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली रेसलिंग कंपनी है। उन्होंने यह भी कहा कि AEW के सेकेंडरी प्रमोशन होने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि उन्हें बिजनेस में आए कुछ ही साल हुए हैं।

यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो WWE अभी भी वह ब्रांड नाम है जिसे ज्यादातर लोग जानते हैं। यदि आप सड़क पर किसी से रेसलिंग कंपनी का नाम पूछेंगे, तो उनमें से ज्यादातर WWE कहेंगे। जहां AEW है, उसके इस हिस्से में कुछ भी गलत नहीं है। बिजनेस, जैसे-जैसे वो बढ़ रहे हैं, वो दुनिया में सेकेंडरी प्रमोशन ही होगा। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE मैनेजर ने भी किया था ट्रिपल एच का सम्मान

कुछ दिन पहले Story Time with Dutch Mantell podcast पर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने कहा था कि दो कंपनियों के प्रभुत्व वाले बिजनेस में, उनमें से एक को ऊपर होना होगा। उन्होंने कहा था,

ठीक है अगर आपको केवल दो प्रमोशन मिले तो उनमें से एक को आगे होना होगा। उनमें से एक को नेता बनना होगा, या दूसरे से बेहतर होगा। और मुझे लगता है कि WWE 60 या 70 सालों से बिजनेस में है या जो भी हो, और AEW वो चार सालों से बिजनेस में हैं, जिसका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन हां मुझे लगता है कि AEW इस बिंदु पर है, और मुझे लगता है कि टोनी खान भी आपको यह बताएंगे। हां वो WWE में नहीं हैं अभी भी स्तर पर हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications