Roman Reigns & The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 1 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) ने बतौर टैग टीम काम किया। मैच में उनका तालमेल काफी अच्छा रहा लेकिन एक समय पर ट्राइबल चीफ से बड़ी गलती हो गई। उन्होंने अपने भाई पर ही हमला कर दिया। इस चीज़ का फायदा उनके विरोधी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कुछ हद तक उठाया।मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने सभी को चौंका दिया। रोमन रेंस ने घायल कोडी रोड्स पर स्पीयर लगाने की तैयारी की। द रॉक असल में उनके पीछे ही मौजूद थे। जैसे ही रोमन स्पीयर लगाने गए, अचानक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस आ गए। उन्होंने अपने पार्टनर रोड्स को धक्का देते हुए हटा दिया।रोमन रेंस इसी कारण द रॉक पर स्पीयर लगा बैठे। द रॉक काफी दर्द में नज़र आए और उनका रिएक्शन सही मायने में देखने लायक रहा। दूसरी ओर रोमन रेंस यह देखकर चौंक गए और साफ तौर पर उनके चेहरे पर चिंता नज़र आने लगी। फैंस यह पल जरूर लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने इसका फायदा उठाकर ब्लडलाइन के दोनों सदस्यों पर पेडीग्री लगा दिया।आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postक्या WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में द रॉक लेंगे रोमन रेंस से बदला?WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिलेगा। इस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द रॉक जरूर दखल देंगे। उनके अलावा ब्लडलाइन के सदस्य भी यहां नज़र आ सकते हैं। द रॉक और रोमन रेंस के बीच कुछ मौकों पर अनबन देखने को मिली है। द रॉक ने असल में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए ही वापसी की थी।इन सभी चीज़ों के बावजूद मैच संभव नहीं हो पाया और दोनों टैग टीम मुकाबले में साथ नज़र आए। द रॉक ने उम्मीद नहीं की होगी कि रोमन उनपर स्पीयर लगा देंगे। ग्रेट वन ने टैग टीम मैच के दौरान रोमन के खिलाफ जाने का फैसला नहीं किया और उनका साथ दिया। हालांकि, कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ब्लडलाइन रूल्स मैच के दौरान द रॉक, रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं। पीपल्स चैंपियन ऐसा करके रोमन के खिलाफ भविष्य में मैच सेटअप कर सकते हैं और उन्हें स्पीयर लगाने की गलती की सजा दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post