Vince McMahon: WWE के पूर्व CEO विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की अचानक हुई वापसी के बाद कंपनी के सेल की खबरों ने सभी को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, बाद में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। हाल ही में दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के सेल हो जाने की स्थिति में विंस सहित दूसरे बोर्ड मेंबर्स को कितना फायदा हो सकता है।रिपोर्ट में यह बताया गया है कि विंस मैकमैहन की वापसी शायद WWE को अपने हिसाब से सेल करने के लिए हुई है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के सेल होने पर किसकी कितनी कमाई हो सकती है।विंस मैकमैहन : $2,552,969,558स्टेफनी मैकमैहन: $170,842,415लिंडा मैकमैहन: $50,320,030केविन डन: $24,205,410निक खान: $13,837,200फ्रैंक रिडिक: $10,931,948पॉल लेवेक (ट्रिपल एच) : $8,323,822WrestlePurists@WrestlePuristsIf WWE sold for $8 billion, this is roughly what key people in WWE would make from the sale -• Vince McMahon: $2.5bn• Stephanie McMahon: $170.8m• Linda McMahon: $50.3m• Kevin Dunn: $24.2m• Nick Khan: $13.8m• Frank Riddick: $10.9m• Paul Levesque: $8.3m- WON52356विंस मैकमैहन ने जुलाई 2022 में कुछ आरोपों के चलते कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए WWE से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने कुछ ही दिन पहले फिर से एक बार कंपनी में वापसी की थी। स्टैफनी मैकमैहन के Co-CEO के पद से इस्तीफा देने के बाद विंस को अचानक से कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बना दिया गया था। ट्रिपल एच अभी भी कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर बने हुए हैं।WWE की मौजूदा प्रोग्रामिंग से Vince McMahon खुश हैंहाल ही में WWE के CEO निक खान Bill Simmons के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। उन्होंने वर्तमान में कंपनी के लिए विंस के नजरिए को बताया। उन्होंने कहा,"मेरे हिसाब से अभी कंपनी जिस तरह आगे बढ़ रही है, उससे विंस बहुत खुश हैं। उन्होंने मुझे ऐसा ही कहा है। उन्होंने मुझसे जो भी कुछ कहा, मैं उसे मानता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूँ। मैं हमारी ताकत के दूसरे स्त्रोत को ढूँढना चाहता हूँ। चाहे वह कंपनी को सेल करके हो, किसी के साथ जुड़कर या कंपनी के लिए जो भी सबसे ज्यादा फायदेमंद हो!"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।