WWE Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच काफी तगड़ा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच का अंत काफी अलग तरीके से हुआ था। मैच अच्छा रहा लेकिन अंत किसी को अच्छा नहीं लगा। रिपोर्ट के मुताबिक WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने इस मैच के अंत में काफी बदलाव किया था। WWE Royal Rumble 2022 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किया गया था बदलावWWE Royal Rumble 2022 की शुरूआत में ही रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर कई मूव्स लगाए और अटैक किया। ये मैच DQ के जरिए खत्म हो गया। रोमन रेंस की हार हो गई थी। हालांकि टाइटल अभी भी उनके पास ही है। मैच के बाद भी रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के ऊपर खतरनाक अटैक चीयर से किया था।Wrestling Observer Radio शो में डेव मैल्टजर ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच हुए मैच को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा, ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक इस मैच में रोमन रेंस आराम से सैथ रॉलिंस को हरा देते। इस बार रंबल शो में सभी की नजरें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पर थी। दोनों बड़े मैच का हिस्सा थे। इस वजह से लैसनर और रोमन रेंस को उनके मैचों में काफी मजबूत दिखाया गया था। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस के मैच में काफी बदलाव अंतिम समय में कर दिए थे। रोमन रेंस ने अंत में चेयर से हमला किया और ये भी विंस मैकमैहन का फैसला था।ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच भी WWE चैंपियनशिप मैच Royal Rumble 2022 में हुआ था। रोमन रेंस ने इस मैच में आकर लैसनर के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। पॉल हेमन ने भी लैसनर को धोखा दे दिया। रोमन रेंस और पॉल हेमन एक बार फिर साथ में आ गए। इस वजह से लैसनर WWE चैंपियनशिप हार गए। WrestleMania 38 में अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। WWE@WWEThat @WWERomanReigns chair assault at #RoyalRumble looked familiar... @WWERollins @HeymanHustle4:30 AM · Feb 1, 20226073755That @WWERomanReigns chair assault at #RoyalRumble looked familiar... @WWERollins @HeymanHustle https://t.co/1aymQSH1ww