WWE WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय कर दिया गया है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में 19 फरवरी को WWE चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच का हिस्सा ब्रॉक लैसनर भी रहेंगे। कुछ दिन पहले रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार गए थे। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर दोबारा WWE चैंपियनशिप हासिल कर लेंगे।WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचWrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन WrestleMania 38 में लैसनर और रोमन रेंस के बीच टाइटल vs टाइटल मैच चाहते हैं। बैकस्टेज से ये भी खबर सामने आई है कि क्रिएटिव टीम भी इस मुकाबले में शर्त जोड़ना चाहती है। ये भी नोट करने वाली बात है कि पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर भी ऐसा ही मुकाबला चाहते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania से पहले कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच पर सभी की नजरें होंगी। WWE अभी भी टाइटल vs टाइटल मैच को टीज कर रहा है। विंस मैकमैहन अंतिम समय में काफी बदलाव कर सकते हैं। Elimination Chamber 2022 में अब सबकुछ निर्भर करेगा। बॉबी लैश्ले इस इवेंट में अपनी WWE चैंपियनशिप को लैसनर, सैथ रॉलिंस, रिडल, एजे स्टाइल्स और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले के बाद कई चीजें फ्यूचर के लिए क्लियर हो जाएंगी।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में पॉल हेमन की वजह से भी ट्विस्ट आ सकता है। कुछ दिन पहले पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा दे दिया था। रोमन रेंस और पॉल हेमन की वजह से लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार गए थे। खैर अब देखना होगा कि WWE द्वारा आगे के लिए क्या प्लानिंग की जाती हैं। Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। गोल्डबर्ग ने इस हफ्ते वापसी कर रोमन रेंस को चुनौती दी थी। इसके बाद WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था।