Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच मैच होगा। इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इस मैच से कोई भी खुश नज़र नहीं आ रहा है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इस मैच के पीछे विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का हाथ है।पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ओमोस ने लैसनर को मेनिया में मैच के लिए चुनौती दी थी। इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने इसे स्वीकार किया। उन्होंने MVP को एक जबरदस्त एफ-5 भी मारा। क्या लैसनर को अच्छी चुनौती ओमोस दे पाएंगे? ये सबसे बड़ा सवाल है। 100 लोगों से पूछा जाए तो उसमें लगभग कोई भी इस मैच को देखना पसंद नहीं करेगा। ब्रायन अल्वारेज़ ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस मैच को बुक करने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ है। विंस ने इस मैच का सुझाव दिया और बाद में दिग्गज ट्रिपल एच ने अपनी सहमति दी। फैंस गुंथर और लैसनर का मैच देखना चाहते थे लेकिन WWE के प्लान में ये नहीं था।WWE on BT Sport@btsportwweBrock Lesnar vs. Omos is OFFICIAL for WrestleMania! 🤯#WrestleMania54758WWE दिग्गज Brock Lesnar की बुकिंग इस बार कुछ खास नहीं हुईआपने देखा होगा कि WWE में हमेशा लैसनर की बुकिंग तगड़ी की जाती है। उनकी क्षमता के अनुसार प्रतिद्वंदी बुक किया जाता है। इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। ओमोस और लैसनर के बीच जमीन-आसमान का फर्क नज़र आता है। ओमोस की रेसलिंग स्टाइल कुछ खास नहीं है। वहींं लैसनर के बारे में आप जानते हैं कि वो रिंग में किस तरह का बवाल मचाते हैं। खैर WWE ने अब इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। अब इसमें बदलाव होना लगभग नामुमकिन है। अब देखना होगा कि इन दोनों की राइवलरी को आगे कैसे बिल्ड किया जाएगा। हालांकि लैसनर को सुपलेक्स और एफ-5 लगाने में इस बार दिक्कत होगी। ओमोस की हाइट बहुत ज्यादा है। अब देखना होगा कि मेनिया में ये दोनों इस मैच को कैसे खत्म करेंगे। अगर मुकाबला अच्छा हुआ तो फैंस को खुशी जरूर होगी। Bryan Alvarez@bryanalvarezThat Brock/MVP segment came off as a total Vince segment if I ever saw one.66146WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।